
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक खतरनाक दिमागी बीमारी से ग्रस्त हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी राष्ट्रपति ‘सेरेब्रल एन्यूरिज्म’ से पीड़ित हैं, उन्हें पिछले साल इसकी वजह से हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा था। शी जिनपिंग ने इस बीमारी से बचाव के लिए सर्जरी की जगह पारंपरिक चीनी दवाओं से ही इलाज करा रहे हैं।
लंबे समय से लगाई जा रही हैं अटकलें
चीनी राष्ट्रपति की हेल्थ को लेकर लंबे वक्त से अटकलें लगाई जाती रही हैं। इन अटकलों को तब और बल मिला जब शी जिनपिंग ने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक तक विदेशी नेताओं से मिलने से मना कर दिया था। जानकारी के मुताबिक, इससे पहले 2019 में इटली यात्रा के दौरान शी जिनपिंग के खराब स्वास्थ्य के कई संकेत मिले थे। इटली और फ्रांस यात्रा के दौरान देखा गया था कि उन्हें चलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

इसी तरह, अक्टूबर 2020 में शेनझेन में भाषण के दौरान उनकी आवाज काफी धीमी थी और वो खांस रहे थे। फिलहाल चीनी सरकार की तरफ से इस बारे में कोई भी कभी भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
क्या है सेरिब्रल या ब्रेन एन्यूरिज्म
मस्तिष्क में रक्त वाहिका का एक तरफ से कमजोर होकर गुब्बारे की तरह फूल जाना सेरिब्रल या ब्रेन एन्यूरिज्म कहलाता है। यानी पीड़ित इंसान के दिमाग की नसें कमजोर होकर फूल जाती हैं। यह बीमारी दिमाग के किसी भी भाग में हो सकती है और इसके कभी भी फटने का खतरा होता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बिमारी उन लोगों मे ज्यादा पाई जाती है, जो हाई ब्लड प्रेशर, जेनेटिक बीमारी, इन्फेक्शन या फिर दिमागी चोट और तनाव से जूझ रहे हैं। यह बिमारी अधिकतर 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में पाई जाती है।
इस बीमारी के लक्षणों में बहुत तेज सिर दर्द, हाथ-पैर में लकवा मार जाना, लगातार कमजोरी और चक्कर आना शामिल है। इसके अलावा मिर्गी के दौरे को भी इसके लक्षण में शामिल किया जाता है।
ये भी पढ़ें- चीन में कोरोना से हाहाकार: घरों में कैद लोग… सामान की डिलीवरी लेने पर भी रोक