ग्वालियरमध्य प्रदेश

नौकरी दिलाने के नाम पर 14 लाख की ठगी, पैसे मांगने पर युवक को झूठे केस में फंसाने की दी धमकी

मध्य प्रदेश में लोगों को सरकारी नौकरी की चाहत आसानी से ठगों का शिकार बना देती है। कुछ ऐसा ही मामला ग्वालियर से सामने आया है। जहां एक युवक को फॉरेस्ट विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर तीन जालसाजों ने 14 लाख रुपए ठग लिए। पैसे देने के बाद काफी समय नौकरी नहीं लगी, तो पीड़ित ने ठगों से अपने पैसे वापस लौटाने के लिए दवाब बनाया, तो ठग उसे झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी देने लगे। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस की।

पुलिस ने 3 लोगों पर किया मामला दर्ज

दरअसल, शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के श्रीनगर कॉलोनी में रहने वाले पूरन इंदौरिया पुत्र महाराज सिंह इंदौरिया ने शिकायत की है। जिसमें बताया कि फॉरेस्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर 3 ठगों ने 14 लाख रुपए की ठगी की गई है। अभी तक ना तो उसकी नौकरी लगी और ना ही उसके पैसे वापस किए है। इतना ही नहीं ठगों ने उसे फर्जी ऑफर लेटर भी थमा दिया था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी रवि सोलंकी सहित 3 लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।

पैसे मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

वहीं पीड़ित का आगे कहना है कि उसके साथ ठगी की वारदात में 3 आरोपी रवि सोलंकी, उत्तम सिंह निवासी छत्तीसगढ़ और चेतन तारू निवासी महाराष्ट्र ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। लेकिन, पुलिस ने सिर्फ रवि के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही पैसे मांगने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे है, जबकि उसने नौकरी के लिए कर्जा लिया था और वह लगातार कर्जा लौटाने के लिए दबाव बना रहे हैं।

पुलिस ठग की तलाश में जुटी

थाटीपुर थाना पुलिस का कहना है कि पीड़ित पीड़ित की शिकायत पर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है उनकी तलाश की जा रही है। वहीं पैसे वापस मांगने पर ठग पीड़ित को झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दे रहे है।

ये भी पढ़ें: देवास : वाहन चेकिंग के दौरान कार में मिले 43 लाख रुपए, आयकर विभाग को दी सूचना; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button