भोपालमध्य प्रदेश

गुना में यात्रियों से भरी बस पलटी : दो दर्जन से ज्यादा घायल; सूरत से कानपुर जा रही थी बस

मध्य प्रदेश में लगातार हादसे हो रहे हैं। गुना जिले में रविवार को गुजरात के सूरत से यूपी कानपुर जा रही यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है, जिनमें से 5 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। बस में सवार सभी मजदूर दीपावली मनाने के लिए अपने घर जा रहे थे।

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज।

दीपावली मनाने घर लौट रहे थे मजदूर

जानकारी के मुताबिक, कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को विवेक पेट्रोल पंप बायपास पर एक यात्री बस सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार करीब दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह बस गुजरात के सूरत से कानपुर जा रही थी। जिसमें सभी लोग अपने-अपने घर दीपावली मनाने के लिए जा रहे थे।

बस ड्राइवर ने पी रखी थी शराब

बताया जा रहा है कि बीती शनिवार सुबह सूरत से मजदूरों से भरी बस रवाना हुई थी। 52 सीटर बस में 100 से ज्यादा सवारी थी, वहीं लगेज भी ज्यादा था, बस रात्रि में एमपी बार्डर पर पहुंची। जहां एक दूसरी बस की लगभग 150 सवारियों को भी बैठाया गया। बस रविवार की सुबह जिले के टोल नाके पर पहुंची, वहां लोगों ने नास्ता किया और ड्राइवर ने खाना खाया और शराब भी पी। इसके बाद बस रवाना हुई, लेकिन 10-15 किलोमीटर के बाद लहराने लगी। बस में सवार यात्रियों ने ड्राइवर से बस को धीमी करने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना और बस लहराते हुए पलट गई।

ये भी पढ़ें: धार में हादसा : ट्राले ने पिकअप को मारी टक्कर, खाई में गिरने से 2 की मौत, 22 लोग घायल

हादसे के बाद मची चीख-पुकार

हादसे के बाद बस में लोगों के दबने से चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी लगते ही प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य महकमा मौके पर पहुंचा। लोगों को बस से निकालते हुए बस को क्रेन से सीधा किया गया। घटना के संबंध में तहसीलदार सिद्धार्थ भूषण ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही वरिष्ठ अधिकारियों में एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल ने भी घायलों के हाल-चाल लेते हुए उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं कम से कम घायलों को उपचार के बाद उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

ये भी पढ़ें: मातम में बदली दिवाली की खुशी : अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 3 युवकों की मौत

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button