ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

बच्चों ने कीचड़ में चलाई बाइसिकल, गिरते-फिसलते पूरा किया मड चैलेंज

100 प्रतिभागियों ने हमीदिया स्कूल ग्राउंड में दिखाया बाइसिकल एडवेंचर

बाइक और कार मड चैलेंज के आयोजन तो शहर में देखे होंगे लेकिन कीचड़ में उछलती-कूदती बाइसिकल चैलेंज के आयोजन कम ही होते हैं। बुधवार को गिन्नौरी स्थित हमीदिया स्कूल के ग्राउंड में बाइसिकल मड चैलेंज का नजारा देखने को मिला। इस आयोजन में 100 प्रतिभागियों ने पानी और कीचड़ के बीच से साइकिल निकाली और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान पानी कम होने पर अतिरिक्त पानी डालकर कीचड़ बनाई गई ताकि चैलेंज बड़ा हो सके।

इस दौरान कई प्रतिभागी कीचड़ में फिसलते और फिर साइकिल पर सवार होकर चैलेंज पूरा करते दिखे। वहीं दर्शक उन्होंने चीयर-अप करके उनका हौसला बढ़ा रहे थे। इस आयोजन में तीन श्रेणियों में प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें जूनियर (11 वर्ष के कम), मिडिल एज (11 से 15 वर्ष) और सीनियर कैटेगरी (15 से 20 वर्ष) शामिल थीं। इस साइकिल मड चैलेंज में प्रतिभागियों को ऑफरोड ट्रैक पर गड्ढों और घुमावदार रास्ते को पार करना था।

चतुराई और तेजी से किया प्रदर्शन

यह पूरा ट्रैक करीब 800 मीटर लंबा था, जिस पर प्रतिभागियों को अपनी चतुराई और तेजी का प्रदर्शन करना था। इसमें सबसे कम समय में इस ट्रैक को पार करने वाले प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया गया।

यह रहे विजेता

जुनैद , अयान , अरकार खान , मोहिसन खान ,अली खान , रेहान अहमद , काशिफ अली , राशिद अली

रायसेन, बेगमगंज से भी शामिल हुए प्रतिभागी

आयोजन को लेकर भी साइकिल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस साल भी पिछले साल की तरह रायसेन, बेगमगंज और भोपाल के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें जो भी कम समय में रेस लाइन पार करता है, वही विजेता घोषित किया जाता है। -आसिम खान, आयोजक

बहुत एडवेंचरस रहा बाइसिकल मड चैलेंज

साइकिल तो हम रोज ही चलाते हैं लेकिन इस तरह साइकिल चलाना बहुत एडवेंचरस रहा। पानी और कीचड़ के बीच इतना जोश जागा कि मुझे पता नहीं चला कि मैं कितनी तेज साइकिल चला रहा हूं। बच्चों को भी इस इवेंट में मौका मिला यह सबसे अच्छी बात रही। -दुशेन खान, प्रतिभागी

संबंधित खबरें...

Back to top button