
निवाड़ी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निवाड़ी जिले के पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किसान सम्मेलन और जनकल्याण शिविर में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने आगामी 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छतरपुर जिले के खजुराहो से शुरू होने वाली केन-बेतवा लिंक परियोजना के अवसर पर किसानों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।
किसानों के लिए विकास की गंगा साबित होगी केन-बेतवा लिंक परियोजना
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना बुंदेलखंड और प्रदेश के किसानों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने इस परियोजना को डबल इंजन सरकार का उपहार बताते हुए कहा कि यह क्षेत्र के किसानों की सिंचाई समस्याओं का समाधान करेगी और उनकी आय में वृद्धि करेगी।
सरकार की प्राथमिकता में शामिल हैं किसान
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। उन्होंने किसानों की समस्याओं को समझते हुए उनके कल्याण के लिए हर संभव प्रयास करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
One Comment