इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

शादी के मंडप पर पहुंची प्रेमिका, फिर शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, कर दी दूल्हा-दुल्हन की कुटाई

इंदौर। शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित विवाह सम्मेलन उस समय हड़कंप मच गया, जब एक दूल्हे की प्रेमिका ने समारोह में आकर जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। घटना के बाद दूल्हा-दुल्हन ने मल्हारगंज थाने पहुंचकर महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

हवन के दौरान पहुंची प्रेमिका

दलाल बाग में आयोजित विवाह सम्मेलन में नितेश यादव नामक युवक अपनी होने वाली पत्नी के साथ शादी के हवन पर बैठा था। इसी दौरान रुक्मणी होल्कर नाम की महिला वहां पहुंची और शादी पर आपत्ति जताई। दुल्हन ने बताया, रुक्मणी ने दावा किया कि उसकी नितेश से पहले शादी हो चुकी है। रुक्मणी, नितेश की पारिवारिक मित्र बताई जा रही है।

महिला ने मौके पर जमकर हंगामा किया और नितेश यादव व उसकी होने वाली पत्नी के साथ मारपीट भी की। इस विवाद के कारण विवाह सम्मेलन में अफरा-तफरी मच गई।

दूल्हा-दूल्हन पहुंचे पुलिस थाने

दुल्हन का आरोप है कि रुक्मणी पहले से शादीशुदा है। वह जबरदस्ती नितेश पर अपना दावा कर रही है। घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने रुक्मणी को समझाने की कोशिश की, लेकिन मामला बढ़ता देख दूल्हा-दुल्हन पुलिस के पास पहुंचे।

पुलिस ने संभाला मामला

रुक्मणी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए दुल्हन मल्हारगंज पुलिस थाने पहुंची। मल्हारगंज थाने में रुक्मणी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- WhastApp New Feature : टेक्स्ट में बदल जाएगा ‘वॉइस मैसेज’, व्हाट्सऐप लेकर आया नया फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल

संबंधित खबरें...

Back to top button