
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला छिंदवाड़ा से सामने आया है। पेंच नदी के पास बाइक सवार युवक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गए। इस हादसे में दो लोगों के मौत की खबर सामने आई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, हादसा अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के सिंगोड़ी चौकी के राजाखोह ढाना के पास हुआ। जब बाइक सवार दो युवक छिंदवाड़ा से अमरवाड़ा की ओर जा रहे थे। तभी अचानक राजाखोह के पास साइड में खड़े एक ट्रक से टकरा गए। इस हादसे में दोनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। अमरवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
हादसे में एक मृतक की पहचान प्रमोद कुमरे, नीमढाना के निवासी के रूप में हुई है, वहीं एक अन्य युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- बैतूल में दर्दनाक हादसा : दो बाइकों की जोरदार टक्कर, पिता-पुत्र सहित तीन की मौत
One Comment