जबलपुरमध्य प्रदेश

Chhindwara : जिला पंजीयक कार्यालय का क्लर्क 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जबलपुर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जिला पंजीयक कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जबलपुर लोकायुक्त टीम ने क्लर्क देवीप्रसाद ग्यास वंशी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सोनपुर मल्टी जिला छिंदवाड़ा के रहने रहने वाले 35 वर्षीय इंद्र कुमार साहू ने लोकायुक्त एसपी कार्यालय में एक शिकायती आवेदन दिया था, जिसमें जिला पंजीयक कार्यालय में पदस्थ क्लर्क पर रिश्वत मांगने के आरोप थे।

क्या है मामला ?

फरियादी इंद्र कुमार साहू ने बताया कि उसने सर्विस प्रोवाइडर लाइसेंस के लिए जिला पंजीयक कार्यालय में आवेदन किया था। लेकिन, लाइसेंस देने के लिए ऑफिस में पदस्थ सहायक ग्रेड-1 देवी प्रसाद ग्यासवंशी ने 25 हजार रुपए रिश्वत के रुप में मांग की। बाद में सौदा 10 हजार रुपए में तय हो गया। जिसके बाद फरियादी ने मामले की शिकायत लोकायुक्त में कर दी।

लोकायुक्त एसपी कार्यालय द्वारा पहले रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि की गई, जांच सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की टीम ने जिला पंजीयक कार्यालय छिंदवाडा में पदस्थ क्लर्क देवी प्रसाद को ट्रेप करने की योजना बनाई। जिसके बाद लोकायुक्त की टीम आज फरियादी को लेकर छिंदवाड़ा पहुंच गई और जाल बिछाकर आरोपी देवी प्रसाद ग्यासवंशी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। फिलहाल, लोकायुक्त की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button