
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के तिल्दा गांव में एक परिवार के 9 सदस्य बीमार हो गए। ये सभी जंगली मशरूम खाने के बाद अचानक बीमार पड़ गए। बताया गया कि परिवार का एक सदस्य महानदी के किनारे से मशरूम लेकर आया था। सुबह सबने इसे पकाकर खाया।
खाने के कुछ देर बाद उल्टी-दस्त शुरू
मशरूम खाने के थोड़ी देर बाद ही सभी की उल्टी और दस्त शुरू हो गए। पूरे परिवार को तुरंत कसडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इनमें से एक की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
डॉक्टरों ने कहा – फूड पॉइजनिंग के लक्षण
डॉ. रवि अजगल्ले, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी मरीजों में विषाक्तता (फूड पॉइजनिंग) के लक्षण मिले हैं। हालांकि अब सबकी हालत में सुधार हो रहा है और इलाज जारी है।
परिजनों ने बताया- नदी किनारे से लाया था मशरूम
मरीज परमानंद ने बताया कि उनका बेटा नदी किनारे से मशरूम लेकर आया था। एक अन्य मरीज दसरीत बाई ने कहा कि उन्होंने मशरूम खाने के बाद खेत में काम शुरू किया, तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद पूरे परिवार को अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि पहचाने बिना जंगली मशरूम न खाएं, क्योंकि कई बार ये ज़हरीले होते हैं और गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं।