ताजा खबरराष्ट्रीय

Chhattisgarh News : बीजापुर में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, एक इनामी समेत 3 नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। एक इनामी नक्सली समेत तीन नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि नेलसनार थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों कमलू बेंजाम (26), मंगलू तेलाम (33) और राजू तेलाम (25) को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि कमलू बेंजाम जनमिलिशिया कमांडर है और उसके सिर पर एक लाख रुपए का इनाम है।

धारदार हथियार के साथ नक्सली पकड़ाए

अधिकारियों ने बताया कि जिले में माओवादी विरोधी अभियान के तहत नेलसनार थाना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस के संयुक्त दल को गश्त पर रवाना किया गया था। दल जब रविवार को मिरतुर-कोडोली चौक पर वाहनों की तलाशी ले रहा था, तब तीनों नक्सलियों को धारदार हथियार के साथ पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली कमलू बेंजाम मार्च 2021 में जिला पंचायत सदस्य की हत्या करने की घटना में शामिल था। उसके खिलाफ मिरतुर थाना में नौ स्थायी वारंट लंबित हैं। पकड़े गए नक्सली बारूदी सुरंग लगाने, मार्ग अवरूद्ध करने और बैनर-पोस्टर लगाने जैसी घटनाओं में शामिल थे।

ये भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट से पूर्व ट्रेनी IAS Pooja Khedkar को राहत, 21 अगस्त तक गिरफ्तारी पर रोक

संबंधित खबरें...

Back to top button