ताजा खबरराष्ट्रीय

Chhattisgarh News : नारायणपुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, आईटीबीपी के दो जवान घायल

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने शनिवार को एक बारूदी सुरंग में IED विस्फोट कर दिया, जिससे भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के दो जवान घायल हो गए। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है। घटना के बाद इलाके में जवानों ने सर्चिंग बढ़ा दी है।

अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की कायराना करतूत

अधिकारियों ने बताया कि जिले में आईटीबीपी के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था और जब वे अभियान से लौट रहे थे तभी नक्सलियों ने अबूझमाड़ क्षेत्र के मोहंदी गांव के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में दो जवान घायल हुए हैं और उन्हें वनक्षेत्र से बाहर निकाला जा रहा है। राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आईटीबीपी के जवानों को तैनात किया गया है।

इस महीने की चार तारीख को राज्य के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले की सीमा में अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 38 नक्सलियों को मार गिराया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button