
कांकेर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया। इस घटना में तीन जवान भी घायल हुए हैं। सुरक्षाबलों ने नक्सली लीडर शंकर राव को भी ढेर कर दिया है। सभी के शव बरामद हो गए हैं। पुलिस ने मौके से 5 AK-47 बरामद की है।
#UPDATE | Bodies of 29 naxals recovered in the ongoing encounter between Police and Naxals in the forest area of the Chhotebethiya police station limits of the Kanker district.#Chhattisgarh
— ANI (@ANI) April 16, 2024
BSF और DRG ने की जवाबी कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के छोटेबेठिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीनागुंडा और कोरोनार गांवों के मध्य हापाटोला गांव के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने कम से कम 29 नक्सलियों को मार गिराया। उन्होंने बताया कि छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के संयुक्त दल को गस्त पर रवाना किया था। दल मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे हापाटोला गांव के जंगल में था तभी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इस घटना में अभी तक कम से कम 29 नक्सलियों के शव मार गिराया है। सभी के शव बरामद हो गए हैं। इनमें नक्सली लीडर शंकर राव भी शामिल है। गोलीबारी में तीन जवान भी घायल हुए हैं। घायलों को बेहतर इलाज के लिए राज्य की राजधानी रायपुर भेजा गया है।

25 लाख रुपए का इनामी था नक्सली लीडर
घटनास्थल से चार ए के 47 राइफल, इंसास और अन्य राइफल तथा भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली है। मुठभेड़ में नक्सली कमांडर शंकर राव भी मारा गया है, जिसमें पर 25 लाख रुपए का इनाम था। फिलहाल क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से ले जाने की कवायद शुरू
इधर, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को कई हेलीकॉप्टर के माध्यम से मतदानकर्मियों को ले जाने की कवायद शुरू कर दी गई। इस सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। राज्य में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर और सुकमा जिलों के संवेदनशील इलाकों में स्थित मतदान केंद्रों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और मतदान दलों को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
One Comment