Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर ED की छापेमारी, IAS अन्बलगन पी के घर भी रेड; कोल-परिवहन घोटाले से है कनेक्शन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी एक्टिव मोड पर है। रायपुर के कई ठिकानों पर शुक्रवार तड़के ईडी ने छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक, IAS अन्बलगन पी के घर में और अशोका टावर, ऐश्वर्या किंग्डम समेत शंकर नगर के कुछ बंगलों में छापेमार कार्रवाई चल रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये छापे कोयले और परिवहन घोटाले को लेकर मारे गए हैं।

इनके यहां भी हुई छापेमारी

IAS पी. अन्बलगन के अलावा पटेल ट्रांसपोर्टर्स के विपुल पटेल के रायपुर और बिलासपुर के ठिकाने पर ईडी ने दबिश दी है। महासमुंद में अग्नि चंद्राकार के यहां भी छापेमारी की जानकारी मिली है। कोरबा के व्यापारी एमएल पटेल के निवास और रायपुर स्थित उनके कार्यालयों में भी छापे पड़े हैं। इसके साथ ही कारोबारी स्वंत्रत जैन समेत प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर छापे की खबर है।

कौन है IAS अन्बलगन पी?

IAS अन्बलगन पी पहले खनिज विभाग में सचिव थे, अभी वे पर्यटन एवं संस्कृति सचिव हैं। उनकी पत्नी अलरमेई मंगई भी IAS है। अन्बलगन पी के रायपुर और भिलाई स्थित घरों में भी अधिकारी जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक और वर्तमान में एक बोर्ड के अध्यक्ष के घर पर भी कार्रवाई जारी है।

क्यों हो रही छापेमारी

ये छापेमारी प्रदेश में हुए कोयला घोटाले से जुड़ी हुई बताई जा रही है। ED ने इससे पहले कोयले पर अतिरिक्त चार्ज लगाकर वसूली के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया और आईएएस समीर बिश्नोई पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

लगातार हो रही ईडी और आईटी की कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में पिछले कई महीनों से ईडी और आईटी की कार्रवाई जारी है। प्रदेश में पिछले महीने बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा और रायपुर में कोयला कारोबार से जुड़े कारोबारियों के घर कार्रवाई की गई थी। राज्य में अब तक ईडी की जद में आए कोराबारी, अधिकारी और राजनेताओं में से कुछ तो जेल भी जा चुके हैं। राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Manisha Dhanwani
By Manisha Dhanwani
नई दिल्ली
--°
बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
Source:AccuWeather
icon

Latest Posts