बॉलीवुडमनोरंजन

शिल्पा और राज कुंद्रा के खिलाफ केस दर्ज, 1.51 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप

शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। कपल के अलावा फैशन टीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर काशिफ खान और अन्य पर भी धोखाधड़ी का आरोप है। पुणे के रहने वाले एक युवक नितिन बराई ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। नितिन का आरोप है कि शिल्पा और राज ने 2014 से लेकर अब तक स्पा और जिम की फ्रेंचाइजी बांटने के नाम पर कई बार फ्रॉड किया है।

धोखाधड़ी का आरोप

शिकायतकर्ता का आरोप है कि यह घटना जुलाई 2014 की है। उसका कहना है कि एसएफएल फिटनेस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक काशिफ खान, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और अन्य लोगों ने इस फिटनेस सेंटर पर पैसा निवेश करने के लिए कहा था और मुनाफे का वादा किया। युवक ने दावा किया कि जब ऐसा नहीं हुआ और उसने अपने पैसे मांगे तो उसे धमकी दी गई।

कई धाराओं में केस दर्ज

बराई की शिकायत के बाद बांद्रा पुलिस ने शिल्पा शेट्टी,राज कुंद्रा समेत अन्य सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 409, 420, 506, 34 और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके बाद अब मुंबई पुलिस जल्द ही मामले में आरोपियों से पूछताछ भी कर सकती है। वहीं मामले में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी का पक्ष जानने के लिए पुलिस जल्द ही उनसे संपर्क कर सकती है।

दो महीने जेल में थे बंद

पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। उनपर पोर्न फिल्मों को बनाने और उन्हें एप पर दिखाने का आरोप था। छापेमारी के बाद उन्हें कस्टडी में लिया गया। वहीं 2 महीने बाद 20 सितंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। जेल से छूटने के बाद राज कुंद्रा ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट भी डिलीट कर दिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button