जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

बालाघाट में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश : दो पायलट की जिंदा जलने से मौत; खाई से बरामद किए शव

बालाघाट। जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र के भक्कुटोला के जंगल में शनिवार दोपहर एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। ये हादसा शनिवार दोपहर में हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल तक पहुंच गई है। इस हादसे में ट्रेनी पायलट रुकशंका वरसुका और इंस्ट्रक्टर मोहित की मौत हो गई है। एयरक्राफ्ट के क्रैश होने का कारणों का पता नहीं लग सका है। पुलिस ने दोनों शव बरामद कर लिए हैं।

ये हादसा बालाघाट जिले के लांजी और किरनापुर के बीच भक्कुटोला-कोसमारा की पहाड़ी पर हुआ। बालाघाट SP समीर सौरभ के अनुसार, प्लेन में एक पायलट और एक महिला प्रशिक्षु पायलट थी। घटनास्थल से आए वीडियो फुटेज में मलबे में एक शव जलता हुआ दिखाई दे रहा है।

बिरसी एयरपोर्ट भरी थी उड़ान

जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त प्लेन महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के बिरसी एयरपोर्ट का ट्रेनी विमान था। जो कि बालाघाट जिले की सीमा में गिरा है। घटनास्थल जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर है। बिरसी एयरस्ट्रीप से एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। ये घटना दोपहर करीब 3.20 बजे की है। विमान हादसे से करीब 15 मिनट पहले ही उड़ा था। बताया जा रहा है कि एयरक्रॉप्ट में पायलट मोहित और ट्रेनी पायलट वरसुका थीं।

पत्थरों के बीच एक का जला हुआ शव दिखाई दे रहा है। फोटो- Social Media

ब्लैक बाक्स से पता चलेगा कारण

दिल्ली की विशेष की जांच और ब्लैक बाक्स खंगालने के बाद हादसे का कारण पता चलेगा। हालांकि, एयरक्राफ्ट के क्रैश होने के पीछे तकनीकी खामियां हो सकती हैं। भक्कूटोला की पहाड़ी के नीचे चट्टानों के पास एयरक्राफ्ट क्षतिग्रस्त हालत में दिखाई दिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button