
बालाघाट। जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र के भक्कुटोला के जंगल में शनिवार दोपहर एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। ये हादसा शनिवार दोपहर में हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल तक पहुंच गई है। इस हादसे में ट्रेनी पायलट रुकशंका वरसुका और इंस्ट्रक्टर मोहित की मौत हो गई है। एयरक्राफ्ट के क्रैश होने का कारणों का पता नहीं लग सका है। पुलिस ने दोनों शव बरामद कर लिए हैं।
ये हादसा बालाघाट जिले के लांजी और किरनापुर के बीच भक्कुटोला-कोसमारा की पहाड़ी पर हुआ। बालाघाट SP समीर सौरभ के अनुसार, प्लेन में एक पायलट और एक महिला प्रशिक्षु पायलट थी। घटनास्थल से आए वीडियो फुटेज में मलबे में एक शव जलता हुआ दिखाई दे रहा है।
बिरसी एयरपोर्ट भरी थी उड़ान
जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त प्लेन महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के बिरसी एयरपोर्ट का ट्रेनी विमान था। जो कि बालाघाट जिले की सीमा में गिरा है। घटनास्थल जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर है। बिरसी एयरस्ट्रीप से एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। ये घटना दोपहर करीब 3.20 बजे की है। विमान हादसे से करीब 15 मिनट पहले ही उड़ा था। बताया जा रहा है कि एयरक्रॉप्ट में पायलट मोहित और ट्रेनी पायलट वरसुका थीं।

ब्लैक बाक्स से पता चलेगा कारण
दिल्ली की विशेष की जांच और ब्लैक बाक्स खंगालने के बाद हादसे का कारण पता चलेगा। हालांकि, एयरक्राफ्ट के क्रैश होने के पीछे तकनीकी खामियां हो सकती हैं। भक्कूटोला की पहाड़ी के नीचे चट्टानों के पास एयरक्राफ्ट क्षतिग्रस्त हालत में दिखाई दिया।
#MP : #बालाघाट के जंगल में #चार्टर्ड_प्लेन के क्रैश हुआ। हादसे में दो प्रशिक्षु पायलट की मौत की खबर हैं।#PlaneCrash #PeoplesUpdate #MPPolice #MadhyaPradesh #MPNews #Balaghat pic.twitter.com/3UkUgjOb0H
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 18, 2023