ताजा खबरराष्ट्रीय

Chardham Yatra 2023 : अक्षय तृतीया पर आज खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट, तीर्थयात्रियों की संख्या पर लगी रोक भी हटी

ऋषिकेश। अक्षय तृतीया के मौके पर उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। सबसे पहले दोपहर 12:35 बजे गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे, जबकि दोपहर 12.41 बजे यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। गढ़वाल हिमालय के चारधामों में से दो अन्य धाम, केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल को सुबह 6.20 मिनट पर और बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे।

16 लाख लोगों ने करवाया पंजीकरण

इस साल 21 अप्रैल तक 16 लाख लोगों ने यात्रा के लिए पंजीकरण करवाया है। कोरोना के चलते दो साल के अंतराल के बाद पिछले साल पूरी तरह से शुरू हुई चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड 47 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आए थे। वहीं तीर्थयात्रियों निर्धारित संख्या में दर्शन करने पर लगी रोक उत्तराखंड सरकार ने हटा दी है। हालांकि श्रद्धालुओं का ऑनलाइन/ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन जारी रहेगा।

हर भक्त की सुरक्षित यात्रा राज्य सरकार की जिम्मेदारी

21 अप्रैल को ऋषिकेश से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा का औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने कहा- यात्रा शुरू हो चुकी है। हमने भक्तों के लिए हर तरह की सुविधा तैयार की है। राज्य सरकार सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ है। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि देश- विदेश से आने वाले हर भक्त की यात्रा सुरक्षित हो और सभी को यात्रा का हिस्सा बनने का मौका मिले।

श्रद्धालुओं के लिए हेल्पलाइन नंबर

  • पर्यटन विभाग का चारधाम कंट्रोल रूम- 0135-2559898, 255627चारधाम टोल फ्री नंबर- 0135-1364, 0135-3520100
  • आपदा प्रबंधन कंट्रोल सेंटर-0135-276066, टोल फ्री नंबर-1070
  • पुलिस कंट्रोल रूम-100, 112
  • स्वास्थ्य व एंबुलेंस सेवा-104, 108

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button