
गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार सुबह सड़क हादसा हो गया। इंदौर से ग्वालियर जा रही बस को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 5:15 बजे हुआ है। बताया जा रहा है कि म्याना के पास बस सवारियों को उतार रही थी। जैसे ही बस म्याना से निकली अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
हादसे में शिवपुरी के नरवर की रहने वाली एक महिला की मौत हो गई है। वहीं उदय सिंह गुना निवासी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।