ग्वालियरमध्य प्रदेश

चंबल और पार्वती नदी खतरे के निशान के पार, कोटा-बैराज से छोड़ा जा रहा पानी; कई गांव हुए जलमग्न

ग्वालियर चंबल अंचल में बाढ़ का संकट मंडराने लगा है। श्योपुर में हो रही आफत की बारिश के चलते कोटा बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने से अब जिले की चंबल भी उफान पर आ गई है। जबकि, पार्वती नदी बीते 2 दिनों से खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। प्रशासन ने दोनों नदियों के जल स्तर पर निगरानी रखते हुए अलर्ट घोषित कर दिया है।

पार्वती नदी के उफनने से जहां श्योपुर का कोटा और बारां से सड़क संपर्क कटा हुआ था अब चंबल नदी में उफान आ जाने से श्योपुर का सवाई माधोपुर से भी संपर्क टूट गया है। वहीं लोगों का मोटर वोट से रेस्क्यू कर निकाला जा रहा है।

श्योपुर-पाली हाईवे को डूबा

बता दें, मंगलवार सुबह चंबल नदी में आई बाढ़ के पानी में श्योपुर-पाली हाईवे को डूब गया है। दांतरदा गांव के पास हाईवे पर 4 फीट पानी बह रहा है। पाली पुल पर चंबल नदी अपने खतरे के निशान 199.50 मीटर को पार कर 200.36 मीटर बह रही है। नदी किनारे बसे सामरसा, दांतरदा सहित कई गांव बाढ़ के पानी से घिर गए है।

कोटा बैराज से छोड़ा जा रहा पानी

तेज बारिश से कोटा बैराज बांध ओवर फ्लो हो गया है। लिहाजा इसके 16 गेट सोमवार को खोल दिए गए हैं। कोटा बैराज से मंगलवार दोपहर तक 4 लाख क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हो चुका है। जबकि, अभी करीब 2 लाख क्यूसेक पानी और छोड़े जाने की संभावना है। जिला प्रशासन ने चंबल और पार्वती नदी किनारे बसे गांवों में निगरानी बढ़ाते हुए लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।

सभी थानों की पुलिस अलर्ट

पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया है। बाढ़ की आशंका को देखते हुए चंबल से लगे पुलिस थानों के अधिकारी व जवान गांव-गांव जा रहे हैं और लोगों को गांव छोड़कर ऊपर बने टीलों पर जाने की हिदायत दे रहे हैं। बाढ़ संभावित गांवों को चिन्हित कर वहां मैदानी अमले की तैनाती की है।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे, मंत्रियों से मैदान में उतरने को कहा; VIDEO में देखें तबाही का मंजर

गांवों में बाढ़ का खतरा

शिवपुर के कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा है कोटा बैराज से निरंतर पानी छोड़ने के कारण चंबल के 25 और पार्वती के 23 गांव में खतरा है। इसलिए एसडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गई है। चंबल का पानी ज्यादा पड़ेगा तो इन गांव के लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।

श्योपुर से भाजपा के पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय के ग्राम दातरदा स्थित हायर सेकंडरी स्कूल में भरा पानी।

टापू बना सूंडी गांव, रेस्क्यू कर निकाले लोग

पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने से सूंडी गांव को भी खाली करा लिया गया है। टापू बने सूंडी गांव में विधायक बाबू जंडेल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने वोट के जरिए पहुंचकर ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गांव में रहने वाले तीन सैकड़ा परिवारों से आधे ज्यादा लोग गांव खाली कर निकल आए हैं। जिनके रहने के लिए प्रशासन ने अडवाड़ गांव में रहने की व्यवस्था की गई है। 30 लोगों को प्रशासन से मोटर वोट से रेस्क्यू कर निकाला। उधर चंबल किनारे बस गांवों में भी प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button