इंदौरमध्य प्रदेश

क्राइम ब्रांच ने 4 तस्करों को किया गिरफ्तार, 4 लाख की ब्राउन शुगर बरामद; चाकूबाजी के मामले में 2 बदमाशों को दबोचा

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) की तस्करी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़ी गई ब्राउन शुगर की कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का एक सामने आया है। जहां पुलिस में दो बदमाशों चाकूबाजी के मामले में गिरफ्तार किया है।

ऐसे पकड़ाई लाखों की ब्राउन शुगर

इंदौर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्कर तस्करी के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति थाना बाणगंगा क्षेत्र के सुपर कॉरिडोर ब्रिज के नीचे अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले हैं।

मुखबिर सूचना पर क्राइम ब्रांच और थाना बाणगंगा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 04 संदिग्ध लोगों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। वहीं पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम गोलू उर्फ राजेश, गोलू उर्फ अमन, आशीष गोस्वामी और अजय चौहान बताया है। आरोपियों की तलाशी लेने पर चप्पल के अंदर जगह बनाकर लगभग 40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) होना पाया गया। जिसकी कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है।

युवक पर चाकू से हमला करने वाले गिरफ्तार

इधर, इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने विवेक और राहुल को गिरफ्तार किया है। यहां बदमाशों ने कुछ दिन पहले पंचम की फेल में चाकूबाजी की थी। वहीं यह दोनों बदमाश चाकू मारकर फरार चल रहे थे। कुछ दिन पूर्व मामूली बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद भी हुआ था। विवाद के बाद से ही यह दोनों पक्ष एक-दूसरे पर रंजिश रख रहे थे, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर प्राणघातक हमला कर दिया जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं घायल के परिजनों ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया था पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें: जानलेवा स्टंट : युवक ने कभी बाइक की टंकी तो गोद में बैठाकर प्रेमिका को किया इम्प्रेस, करतब दिखाते कपल का VIDEO वायरल

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button