
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में धान का अवैध कारोबार करने का मामला सामने आया है। बता दें कि बडकुडा तिराहे के पास अवैध धान से भर दो ट्रकों को जब्त कर हनुमान थाने में खड़ा कराया है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर ने यूपी के मिर्जापुर से एमपी के रीवा आ रही धान की अवैध खेप की सूचना दी थी।
कितना धान जब्त ?
जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर हाईवे में चेकिंग कर दो ट्रकों से करीब 1150 बोरी धान जब्त की है। इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए दोनों ट्रकों को खाद्य विभाग सौंप दिया गया है।
कहां से मिली सूचना ?
पुलिस के मुताबिक, 15-16 जनवरी को देर रात में गश्त के दौरान एक मुखबिर से सूचना मिली। इस दौरान मुखबिर ने बताया कि ट्रक क्रमांक UP63 AT 6271 और ट्रक क्रमांक MP 17 HH 2622 में उत्तर प्रदेश की ओर से अवैध धान परिवहन कर मध्य प्रदेश के उपार्जन केंद्रों में बिक्री करने के उद्देश्य से लाई जा रही है। तभी टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया।
चेकिंग में नहीं मिले वैध कागजात!
जानकारी के मुताबिक, दोनों ट्रकों को हनुमना के बडकुडा तिराहे पर रोका गया था। इस दौरान ट्रक चालकों से पूछताछ की तो ट्रक क्रमांक UP63 AT 6271 में 670 बोरी और ट्रक क्रमांक MP 17 HH 2622 में 480 बोरी धान लोड मिला। हालांकि परिवहन के संबंध में चालकों से जब वैध कागजात मांगा गया, तो वो नहीं दिखा पाए। इसके बाद दोनों ट्रकों को जब्त कर हनुमना थाने लाया गया है।