
भोपाल। राजधानी में जुए के फड़ पर पुलिस ने रेड मारी है। देर रात एसडीओपी मंजू चौहान ने अपनी टीम के गुनगा थाना क्षेत्र में चल रहे जुए के फड़ पर छापा मारा। उन्हें फार्महाउस में लाखों के जुए के बारे में जानकारी मिली थी। खास बात ये हैं कि इस कार्रवाई की स्थानीय पुलिस और गुनगा टीआई तक को जानकारी नहीं लगी।
16 जुआरी को पकड़ा, 3 भागे
पुलिस की इस दबिश में भोपाल-रायसेन के कई बड़े रसूखदार लोगों को पकड़ा गया है। वहीं वल्लभ भवन के एक कर्मचारी की भी मौके से गिरफ्तार किए जाने की जानकारी आ रही है। पुलिस ने मौके से 16 जुआरी को गिरफ्तार किया है। जबिक, तीन लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
#भोपाल: जुए की #फड़ पर पुलिस की #रेड, देर रात एसडीओपी #मंजू_चौहान ने #गुनगा_थाना क्षेत्र में चल रहे जुए पर अपनी टीम के साथ मारा #छापा, 1 लाख से ज्यादा का कैश, 3 लग्जरी कार, आधा दर्जन बाइक्स जब्त, #16_जुआरी_गिरफ्तार, देखें Video#BhopalPolice #SDOPManjuChauhan #Policeraid… pic.twitter.com/e7yUoZycVD
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) June 18, 2023
लाखों का कैश, 3 कार और आधा दर्जन बाइक्स जब्त
पुलिस ने मौके से 1 लाख से ज्यादा का कैश, 3 लग्जरी कार और करीब आधा दर्जन बाइक्स जब्त की हैं। बताया जा रहा है कि गुनगा क्षेत्र में लंबे समय से हाई लेवल पर जुआ चल रहा था। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है।