जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

रेलवे फाटक तोड़ चलती ट्रेन से टकराई कार, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी के पास एक तेज रफ्तार कार ट्रेन से टकरा गई। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई और कार सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। कार बेलिया फाटक तोड़कर बिलासपुर से शहडोल आ रही हीराकुंड एक्सप्रेस से टकरा गई।

घायल को किया बिलासपुर रेफर

जैतहरी थाना पुलिस के मुताबिक, शनिवार की देर रात लगभग दो बजे तेज रफ्तार कार क्रमांक MP-65-C-3984 रेलवे फाटक तोड़ते हुए हीराकुंड एक्सप्रेस से टकरा गई। कार चालक नरेंद्र वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी परमेश्वर साहू घायल हो गया। जिसे अनूपपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां से उसे गंभीर होने के कारण बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार दोनों कार सवार जैतहरी पावर प्लान्ट के कर्मचारी है और किसी पार्टी के बाद वापस घर जा रहे थे।

7 घंटे खड़ी रही ट्रेन

वहीं हादसे के बाद ट्रेन को 7 घंटे अनूपपुर रेलवे जंक्शन पर खड़ा रखा गया। ब्रेकिंग सिस्टम पाइप फटने की वजह से तीन कोच बदलने के बाद सुबह करीब साढ़े 7 बजे ट्रेन को रवाना किया जा सका। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

नेपाल जा रही यात्री बस देवास में जलकर खाक

देवास। रविवार सुबह देवास में मक्सी बायपास पर यात्रियों से भरी बस आगजनी का शिकार हो गई। बस में नेपाली नागरिक सवार थे। यात्री बस पुणे से नेपाल काठमांडू जा रही थी। इस दौरान देवास से गुजरते समय सुबह करीब 4:00 अचानक बस में आग लग गई। इस दौरान हाइवे पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने बस को ओवरटेक कर ड्राइवर को सूचना दी और बस रुकवाई।

सो रहे थे यात्री

आगजनी के दौरान यात्री सो रहे थे। पुलिस की सजकता से बड़ा हादसा टल गया। लेकिन, बस के साथ यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

संबंधित खबरें...

Back to top button