भोपाल। राजधानी में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। भोपाल के चूनाभट्टी इलाके में तेज रफ्तार कर एक नीम के पेड़ से जाकर टकरा गई। इस हादसे में कार चला रहे युवक की मौत हो गई। वाहन चालक के साथ उसकी एक महिला रिश्तेदार भी थी, उसे गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन अभी वह कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। मृतक युवक का पिता शहर में प्रॉपर्टी डीलर है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
चूनाभट्टी पुलिस ने बताया कि भोपाल के अरेरा कॉलोनी इलाके में रहने वाले संजय कालरा प्रॉपर्टी का काम करते हैं। उनके 26 वर्षीय बेटे विशाल कालरा उनके साथ काम में हाथ बटाता था। शनिवार की रात को वह अपने घर से घूमने का कहकर निकला था। रात के वक्त जब वह कलियासोत की तरफ से वापस अपने घर आ रहा था, तभी उसकी कार अनकंट्रोल हो गई और एक पेड़ से जाकर टकरा गई। इस हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
जैसे ही यह एक्सीडेंट हुआ कार में लगे ऐयरबेग खुल गए। इसके बावजूद कार चला रहा विशाल नहीं बच सका। प्राथमिक जांच में यही बताया जा रहा है कि कार का स्टेयरिंग विशाल के सीने में जोर से टकराया होगा, जिससे उसकी पसलियों में अंदरूनी चोट लगी होगी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने जांच करने के बाद विशाल को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की वजह से कार में सवार उसकी महिला रिश्तेदार को गहरा सदमा लगा है।