बॉलीवुडमनोरंजन

रणबीर कपूर का चौंकाने वाला वीडियो… एक फैन बार-बार ले रहा था सेल्फी, गुस्से में एक्टर ने फेंक दिया मोबाइल

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का एक चौंका देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक्टर के साथ एक फैन बार-बार सेल्फी ले रहा था, लेकिन जब कई कोशिश के बाद वह फोटो नहीं खींच पाता तो गुस्से में आकर रणबीर उसके मोबाइल फोन की फेंक देते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई शॉक्ड है। वहीं, सोशल मीडिया पर यूजर्स कई तरह के कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।

और बनो इनके फैन…

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- और बनो इनके फैन तो एक अन्य यूजर ने लिखा- इतना गुस्सा, ऐसा क्या हो गया… वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- जिनकी वजह से सेलेब्रिटी बने उन्हीं के साथ ऐसा बीहेव करते हैं।

क्या है वायरल वीडियो का सच ?

इस वीडियो को लेकर कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि यह एक ऐड शूट का वीडियो है। ऐसे गलत कैप्शन डालकर लोगों को भड़काया न जाए। एक्टर एड शूट कर रहे थे। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उसी एड का एक हिस्सा है, बाद में इसका दूसरा पार्ट सामने आएगा।

ये भी पढ़ें- Animal First Look: फिल्म ‘एनिमल’ का फर्स्ट लुक रिलीज, इंटेंस लुक में नजर आए रणबीर, यूजर्स बोले- ‘शमशेरा की सस्ती कॉपी’

रणबीर कपूर का वर्कफ्रंट

रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर श्रद्धा कपूर के साथ ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में नजर आएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें कि यह फिल्म होली के मौके पर 8 मार्च 2023 को रिलीज होगी। वहीं, रणबीर कपूर फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना दिखाई देंगी। यह जोड़ी पहली बार पर्दे पर साथ नजर आएगी, जिसे देखने के लिए फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button