
कोटा/भोपाल। राजस्थान के बूंदी जिले में रविवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी, जिससे 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए। कार सवार मध्य प्रदेश के देवास से खाटूश्याम के दर्शन के लिए जा रहे थे। वहीं इस दुखद घटना पर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने शोक जताया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
कार के उड़े परखच्चे, मृतकों की हुई पहचान
पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश के देवास जिले के 9 श्रद्धालुओं राजस्थान के सीकर स्थित खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे, तभी बूंदी में रविवार सुबह करीब 5 बजे यह दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। कार सवार बुरी तरह फंस गए।
मृतकों की पहचान मदन नायक, मांगीलाल नायक, महेश नायक, राजेश और पूनम के रूप में की गई है। इनकी उम्र 16 से 40 वर्ष के बीच थी। पुलिस ने बताया कि एक शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। जबकि मनोज नायक, प्रदीप तथा अनिकेत घायल हैं। वहीं प्रदीप की हालत गंभीर है, जिसे कोटा रेफर किया गया है। बाकी दोनों घायलों का इलाज बूंदी में चल रहा है।
गलत साइड से आ रहा था ट्रक
हिंडोली थाने के क्षेत्राधिकारी पवन मीणा ने बताया कि कोटा होते हुए इनकी गाड़ी हिंडोली पहुंची थी। ट्रक गलत साइड से आ रहा था और उसने तीर्थयात्रियों की कार को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
क्रेन की मदद से शवों को निकाला
राहगीर ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर एएसआई मौके पर पहुंचे और संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस को सूचना दी। मौके पर शव कार में बुरी तरह फंसे हुए थे। शवों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। क्रेन की मदद से शवों को निकाला गया।
सीएम बोले- राजस्थान सरकार के संपर्क में है
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर लिखा- ”मध्यप्रदेश के देवास जिले के 6 दर्शनार्थियों की खाटूश्याम जी के दर्शन करने जाते समय राजस्थान के बूंदी जिले में सड़क हादसे में असमय मृत्यु का दुःखद समाचार मिल रहा है। हादसे में घायलों के समुचित उपचार के लिए राजस्थान सरकार के संपर्क में है। बाबा महाकाल दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं।”