जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में चला बुलडोजर : ड्रग माफिया शेखर सोनकर का मकान किया जमींदोज, कई मामले में है अपराधी

मप्र में बुलडोजर मामा की कुख्यात अपराधी, भू-माफिया एवं नशा तस्करों की संपत्ति को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। इसी दौरान आज जबलपुर कलेक्टर इलैयाराजा टी एवं एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर एंटी माफिया टीम ने ड्रग माफिया शेखर सोनकर को राडार पर लेते हुए उसके बेजा कब्जा वाले ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है।

ये भी पढ़ें: सतना में EOW की कार्रवाई : पंचायत सचिव के पास मिली करोड़ों की प्रॉपर्टी, संपत्ति का हिसाब लगा रही टीम

80 लाख की भूमि हटाया कब्जा

कलेक्टर और एसपी के निर्देश पर जिला प्रशासन, पुलिस व नगर निगम की संयुक्त टीमों ने चिन्हित भू-माफिया के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। थाना हनुमानताल सिद्ध बाबा रोड सिंधी कैंप क्षेत्र में 80 लाख रुपए कीमत की शासकीय भूमि में कब्जा कर निर्माण करने वाले माफिया शेखर सोनकर एवं अधारताल थाना क्षेत्र संजय नगर में अपराधी जितेंद्र यादव उर्फ गोलू द्वारा अवैध बाउंड्रीवॉल निर्माण को जमींदोज किया गया। सोनकर शराब व अन्य मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में लिप्त रहा है। उसके विरुद्ध थानों में अलग-अलग 21 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। अधारताल पुलिस ने बताया कि जितेंद्र उर्फ गोलू पर 12 अपराध दर्ज किए जा चुके हैं।

कार्रवाई में भारी पुलिस बल रहा मौजूद

इस कार्रवाई दौरान विवाद की स्थिति निर्मित होने के अंदेशा पर मौके पर सीएसपी आरडी भारद्वाज, सीएसपी आलोक शर्मा, तहसीलदार राजेश सिंह, टीआई शैलेष मिश्रा, टीआई अरविंद चौबे, टीआई उमेश गोल्हानी, बेलबाग थाना टू आईसी, चौकी प्रभारी प्रभाकर सिंह सहित भारी पुलिस बल एवं भवन शाखा से मनीष तड़से मौके पर मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में EOW की रेड : प्राइमरी स्कूल टीचर निकला करोड़पति, मैरिज गार्डन समेत कई कॉलेजों का है मालिक!

पहले भी तोड़ा था माफिया का मकान और गोदाम

बता दें 30 दिसंबर, 2020 को सिंधी कैम्प भानतलैया स्थित ग्राम गोहलपुर तहसील आधारताल अंतर्गत भूमि खसरा नंबर 353 एवं 354 रकबा 0.747 हैक्टेयर पर शराब एवं नशा माफिया शेखर सोनकर का बिना अनुमति के अनाधिकृत रूप से निर्मित मकान, गोदाम एवं दुकान को पूर्व में भी तोड़ा गया था। टीम ने शेखर सोनकर के बाबा टोला क्षेत्र में बने 2 मकान का रिकार्ड चैक करते हुए एक मकान की स्वीकृति न होने पर उसे भी गिरा दिया गया था।

गांजा तस्करी से शुरू किया था नशे का कारोबार

जानकारी के मुताबिक अपराधी शेखर सोनकर पर हत्या का प्रयास, मारपीट, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, बमबाजी सहित अन्य मामले शहर के कई थानों में दर्ज हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शेखर सोनकर ने गांजा की सप्लाई से अपना अवैध कारोबार शुरू किया था। गांजा सप्लाई करते-करते वह शराब के अवैध कारोबार में आ गया था।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button