
देश की राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में गुरुवार रात एक इमारत गिर गई। जिसके बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर चार लोगों को मलबे से बाहर निकाला, जिसमें से एक साढ़े तीन साल के बच्चे की मौत हो गई है।
कहां हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, ये घटना खन्ना मार्केट और द विवेक होटल के पास हुई है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक मकान ढहने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 7 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इस हादसे में 1.5 साल और 8 साल की दो लड़कियों और उनके 52 वर्षीय पिता को बचाया गया है।
घायलों को अस्पताल भेजा
डिविजनल वार्डेन पहाड़गंज, सिविल डिफेंस ने बताया कि हम बचाव अभियान चलाने वाली एजेंसियों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही हम हमारे वॉलंटियर के साथ मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में लग गए। जो लोग अंदर दब गए थे उनको हमने बाहर निकाल लिया है घायलों के अस्पताल भेजा गया है।
घायलों को अस्पताल भेजा
डिविजनल वार्डेन पहाड़गंज, सिविल डिफेंस ने बताया कि हम बचाव अभियान चलाने वाली एजेंसियों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही हम हमारे वॉलंटियर के साथ मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में लग गए। जो लोग अंदर दब गए थे उनको हमने बाहर निकाल लिया है घायलों के अस्पताल भेजा गया है।