व्यापार जगत

Elon Musk का बड़ा ऐलान, अब Twitter के सौदे पर कही ये बात…

अरबपति एलन मस्क ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने ट्विटर की डील को होल्ड पर डाल दिया है। अपने ट्वीट के साथ एलन मस्क ने रॉयटर्स के आर्टिकल का एक लिंक भी शेयर किया है। हालांकि, डील हमेशा के लिए नहीं रोकी गई है, बल्कि उन्होंने टेम्परेरी तौर पर इसे होल्ड किया है।

ट्विटर की डील को होल्ड पर क्यों रखा ?

एलन मस्क ने डील को होल्ड करने की वजह स्पैम और फेक अकाउंट बताई है। बता दें कि उन्होंने पिछले दिनों लगभग 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी। टेस्ला के मालिक एलन मस्क के इस एलान से पहले ट्विटर ने गुरुवार को अपने दो शीर्ष प्रबंधकों को नौकरी से निकाल दिया था।

एलन मस्क ने ट्वीट में कहा, ट्विटर डील अस्थायी रूप से पेंडिंग जानकारियों पर गणना का समर्थन करती है कि स्पैम/फेक अकाउंट्स वास्तव में 5% से कम यूजर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं।

ये भी पढे़ं- डॉलर के मुकाबले रुपए अपने सबसे निचले स्तर पर… इतनी पहुंची कीमत

संबंधित खबरें...

Back to top button