
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में नौकरी की तलाश कर रहे युवक-युवतियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बीएसएफ ने 1312 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे उम्मीदवार जो 10वीं-12वीं और आईटीआई कर चुके हैं, उनके लिए 20 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।
बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। योग्य उम्मीदवार बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट www.rectt.bsf.gov.in पर जाकर 19 सितंबर तक अप्लाई कर सकेंगे।
बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2022
विभाग का नाम | बीएसएफ |
पद का नाम | हेड कांस्टेबल |
पदों की संख्या | 1312 |
परीक्षा मोड | ऑफलाइन |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
नौकरी स्थान | इंडिया |
योग्यता
- हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर-RO) के लिए 10वीं/12वीं।
- हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक-RM) के लिए 10वीं/12वीं/आईटीआई।
आयु सीमा
- जनरल कैंडिडेट के लिए 18 से 25 वर्ष।
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार छूट मिलेगी।
जानें क्या होगी सैलरी
बीएसएफ के 1312 पदों पर सिलेक्ट हो जाने के बाद उम्मीदवारों को 7वें वेतनमान 25500-81100 रुपए लेवल-4 के आधार पर सैलरी मिलेगी। जिसके तहत इनहैंड सैलरी 45,800 रुपए मिलेगी।
ये भी पढ़ें- CAT 2022 : कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा
- फिजिकल टेस्ट
- मेडिकल टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन
महत्वपूर्ण तारीखें
- अधिसूचना तिथि : 5 अगस्त 2022
- आवेदन शुरू तिथि : 20 अगस्त 2022
- अंतिम तिथि : 19 सितंबर 2022
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.rectt.bsf.gov.in को ओपन करें।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म ओपन करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
- सभी जानकारी भरने के बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट के बटन पर क्लिक कर प्रिंट आउट निकाल लें।