मध्य प्रदेशशिक्षा और करियर

Government Jobs Alert : एमपी हाईकोर्ट में 708 पदों पर निकली भर्ती, 8वीं-10वीं पास ऐसे करें आवेदन

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में 8वीं-10वीं पास युवाओं के लिए ग्रुप डी पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई हैं। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने ड्राइवर, चपरासी और चौकीदार सहित कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है और आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 नवंबर 2021 से शुरू होकर और 24 नवंबर 2021 तक चलेगी।

रिक्त पदों का विवरण

कुल पद- 708

पद संख्या
ड्राइवर 69
चपरासी/चौकीदार/वाटरमैन 475
माली 51
स्वीपर 113

शैक्षणिक योग्यता

चपरासी/चौकीदार/वाटरमैन सहित अन्य पदों के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास निर्धारित की गई है। जबकि ड्राइवर के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है।

उम्र सीमा

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कोई परीक्षा नहीं देनी होगी। उम्मीदवारों का चयन सीधे इंटरव्यू के आधार पर होगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जो 30 अंकों का होगा। इसी के आधार पर सफल उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। हालांकि अभी तक इंटरव्यू के तारीखों की घोषणा नहीं की गई है।

आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 216.70 रुपए है। OBC, SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ये शुल्क 116.70 रुपए है। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है।

भर्ती की मुख्य तारीखें

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 9 नवंबर 2021
  • आवेदन की अंतिम तारीख- 24 नवंबर 2021
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 24 नंवबर 2021
  • भर्ती परीक्षा/इंटरव्यू की तारीख- फिलहाल तय नहीं

मध्यप्रदेश से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button