कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update : देश में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार… 24 घंटे में 11,539 नए संक्रमित मिले; एक्टिव केस भी हुए कम

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की रफ्तार धीमी हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,539 नए मामले आए हैं। वहीं, सक्रिय मामले भी एक लाख से कम होकर 99,879 हो गए हैं। देश में अब तक 4 करोड़ 37 लाख 12 हजार 218 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं।

देश में कोरोना पर एक नजर

नए केस: 11,539
कुल मामले: 4,43,39,429
एक्टिव केस: 99,879
कुल रिकवरी: 4,37,12,218
कुल मृत्यु: 5,27,332
कुल वैक्सीनेशन: 2,09,67,06,895

 

क्या है रिकवरी रेट ?

देश में कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.23 फीसदी है। अब तक कुल संक्रमितों में से 98.59 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट 3.75% दर्ज की गई है।

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने चेताया

पिछले चार हफ्तों में दुनियाभर में इस महामारी से मौतों की संख्या में 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यह लगातार तीसरा साल है, जब कोविड-19 वायरस समूची दुनिया के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। इसे देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस घेब्रेयसस ने दुनियाभर के लोगों के लिए वीडियो संदेश जारी कर फिर चेताया है। घेब्रेयसस ने कहा, ‘हम सब कोरोना वायरस व महामारी से थक व उब गए हैं, लेकिन यह वायरस अभी नहीं थका है।’

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button