राष्ट्रीय

नेपाल: काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर व्यवस्था में बड़ी चूक, सभी फ्लाइट्स कैंसिल

नेपाल में काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को अचानक से रोक दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, एयरपोर्ट की व्यवस्था में कुछ गड़बड़ी के कारण शनिवार को यहां से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स रोक दी गईं हैं।

अन्य प्रमुख खबरें…

मप्र में आज खत्म हो जाएगी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल

उमरिया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रही हड़ताल आज खत्म हो जाएगी। हड़ताल की वजह से आंगनबाड़ी केंद्रों पर दी जाने वाली सेवाएं प्रभावित रहीं। इसके अलावा कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने शुक्रवार को शहर के प्रमुख मार्गों से नारेबाजी करते हुए रैली निकाली।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने 23 जनवरी 2023 को कहा कि, यदि हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो 28 जनवरी से वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगी। प्रदर्शन में शामिल अनीता साहू ने कहा कि नियमितीकरण की मांग हमारी मुख्य मांग है। उन्होंने कहा कि यदि नियमितीकरण नहीं हो जाता तो कम से कम 20 हजार वेतन दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमसे आंगनवाड़ी के अलावा भी तमाम तरह के काम दिए जाते हैं। घर-घर जाकर सरकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार-प्रसार जैसे काम भी हम करते हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकारी स्कूलों में गर्मियों के दिनों में अवकाश का प्रावधान भी करने की मांग की है। उन्होंने कहा गर्मियों में आंगनबाड़ी में भी छुट्टी दी जानी चाहिए। संघ की पदाधिकारी ममता तिवारी ने कहा कि यदि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो हम 28 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।

MP के मुरैना में एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज-2000 फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। एयरफोर्स के दो फाइटर प्लेन सुखोई-30 और मिराज 2000 एयरक्रॉफ्ट आपस में टकराकर क्रैश हो गए। जानकारी के मुताबिक, दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, जहां अभ्यास चल रहा था। दोनों विमानों के दो अलग-अलग जगहों पर गिरने का आशंका जताई जा रही है।

घटनास्थल पर मिला पायलट का कटा हुआ हाथ

एक पायलट का कटा हुआ हाथ घटनास्थल पर मिला है। बताया जाता है कि दोनों ही लड़ाकू विमान रूटीन अभ्यास के लिए उड़ान पर थे। इसी दौरान हादसा हुआ। ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने दो विमानों के क्रैश होने की पुष्टि की है, लेकिन पायलटों की स्थिति के बारे में फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं है।

घटनास्थल पर मिला पायलट का कटा हुआ हाथ

ग्वालियर में सहायक जेलर के घर लोकायुक्त का छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सहायक जेल अधीक्षक के घर लोकायुक्त ने छापेमारी की है। सहायक जेलर हरिओम शर्मा मुरैना जेल में पदस्थ है। जानकारी के मुताबिक, लोकायुक्त द्वारा यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले की शिकायत के बाद की गई। शहर के गोला का मंदिर, कृष्णा नगर स्थित कृष्णा अपार्टमेंट स्थित फ्लैट पर रेड पड़ी है। लोकायुक्त टीम को घर पर देख सहायक जेलर बेहोश हो गए। टीम की सूचना के बाद डॉक्टरों को बुलाया गया है।

चार धाम यात्रा की तैयारियां शुरू, 26 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

उत्तराखंड। चार धाम यात्रा 2023 का शंखनाद हो चुका है। राज्य सरकार और बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने तैयारियां तेज कर दी हैं। केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को और गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे। बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल की सुबह 7.10 बजे भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने इसकी जानकारी दी।

कैसे करें यात्रा के लिए पंजीकरण

पर्यटन विभाग ने चार धाम यात्रा को लेकर पंजीकरण की तैयारी पूरी कर ली है। विभाग ने वेबसाइट www.registrationandtouristcare.uk.gov.in को अपडेट किया है। इसके माध्यम से चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्री अपना पंजीकरण कर सकते हैं। ऑफलाइन पंजीकरण के लिए ऋषिकेश, बडकोट, पांडुकेश्वर समेत अन्य स्थानों पर काउंटर खोले जाएंगे।

पहली बार लागू होगी कतार प्रबंधन प्रणाली

पर्यटन विभाग की ओर से पहली बार कतार प्रबंधन प्रणाली लागू की जा रही है। इसके तहत धाम में पहुंचने पर श्रद्धालुओं को एक टोकन दिया जाएगा। जिसमें दर्शन के लिए समय निर्धारित होगा। ऐसे में अब श्रद्धालुओं को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button