राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

जम्मू-कश्मीर। कठुआ जिले में एक 38 वर्षीय व्यक्ति की पुलिस हिरासत रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि, उसे हिरासत में प्रताड़ित किया जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि, मृतक सोनू कुमार को कठुआ के गुंड इलाके से शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से 7 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। जिसके बाद उसे नगरी चौकी स्थित पुलिस हवालात में भेज दिया गया। सोमवार रात हिरासत में उसकी मौत हो गई। इस मामले में अधिकारियों ने जांच के आदेश देने के साथ ही दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

अन्य खबरें भी पढ़ें…

सीएम केजरीवाल के घर के बाहर पुजारियों का प्रदर्शन, मांगी सैलरी

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर मंगलवार को पुजारियों ने धरना प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि, जब मस्जिद के मौलवियों को वेतन दिया जा सकता है तो उन्हें क्यों नहीं मिलता। पुजारियों ने कहा कि, जब तक दिल्ली सरकार पुजारियों को सैलरी नहीं देगी और सनातन धर्म की रक्षा के लिए काम नहीं करेगी, तब कर इसी तरह धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।

बता दें कि, दिल्ली वक्फ बोर्ड की पंजीकृत करीब 185 मस्जिदों के 225 इमाम और मुअज्जिनों को सैलरी दी जाती है। इमाम को हर महीने 18 हजार और मुअज्जिनों को 14 हजार रुपए के हिसाब से सैलरी दी जाती है। वहीं दिल्ली वक्फ बोर्ड में अनरजिस्टर्ड मस्जिदों के इमामों को हर महीने 14 हजार और मुअज्जिनों को 12 हजार रुपए सैलरी दी जाती है।

कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने विधानसभा के CLP पद से दिया इस्तीफा

मुंबई। महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोरात ने विधानसभा के CLP पद से इस्तीफा दे दिया है। बालासाहेब थोरात ने स्पष्ट रूप से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के साथ काम करने से इनकार कर दिया है। नासिक विधान परिषद चुनाव के बाद दोनों के बीच अनबन देखने को मिली थी। बालासाहेब थोरात ने सोमवार को नाना पटोले को लेकर कांग्रेस हाईकमान को पत्र लिखकर नाराजगी भी व्यक्त की थी।

यमुना एक्सप्रेस-वे 11 किमी तक शव को घसीटती रही कार, शरीर के हुए दो टुकड़े

मथुरा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली के कंझावला जैसा हादसा देखने को मिला। यहां कार ने युवक के शव को 11 किलोमीटर तक घसीटा। युवक के शरीर के दो टुकड़े हो गए। बताया जा रहा है कि, जब कार मांट टोल प्लाजा पर रुकी, तब सिक्योरटी गार्ड की नजर उस पर पड़ी और फिर शव को गाड़ी के नीचे से बाहर निकाला। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार दिल्ली निवासी वीरेंद्र सिंह चला रहा था। कार चालक के मुताबिक, वो आगरा से दिल्ली जा रहा था। उसे घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में खारिज की पत्रकार राणा अय्यूब की याचिका

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गाजियाबाद की विशेष अदालत द्वारा सम्मन को चुनौती देने वाली पत्रकार राणा अय्यूब की याचिका मंगलवार को खारिज कर दी। अब रााणा अय्यूब को विशेष अदालत के सामने पेश होना होगा। अदालत ने 31 जनवरी को समन को चुनौती देने वाली अय्यूब की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। गाजियाबाद की विशेष अदालत ने राणा अय्यूब को समन भेजकर 27 जनवरी को पेश होने को कहा था। इसके खिलाफ उसने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

जस्टिस वी रामासुब्रमण्यन और जेबी पारदीवाला की पीठ ने अय्यूब को ट्रायल कोर्ट के समक्ष क्षेत्राधिकार का मुद्दा उठाने की अनुमति देते हुए कहा कि यह सबूत का सवाल है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button