ताजा खबरराष्ट्रीय

महाराष्ट्र के ठाणे में मकान में आग लगने से दंपती की मौत, परिवार के तीन सदस्य अस्पताल में भर्ती

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में घोड़बंदर रोड इलाके के पास शनिवार को एक बंगले में आग लग गई। जिसकी वजह से घर में मौजूद 60 वर्षीय व्यक्ति और उसकी पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं परिवार के तीन अन्य सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी के मुताबिक, आग देर रात करीब तीन बजकर 20 मिनट पर लगी। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा, ‘‘आग वाघबिल में दो मंजिला बंगले की पहली मंजिल पर लगी। जब आग लगी, उस समय दंपति और परिवार के अन्य सदस्य उसी मंजिल पर सो रहे थे।”

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम के साथ-साथ आरडीएमसी के कर्मी भी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। खिड़कियों के शीशे तोड़कर टीम अंदर दाखिल हुई, जहां पति-पत्नी एक कमरे में बेहोश मिले। परिवार के सभी लोगों को एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां दंपति- अभिमन्यु माडवी और रमाबाई (55) को मृत घोषित कर दिया गया। आग से निकले धुएं के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button