
पहाड़ी इलाका, जंगल, रेत-मिट्टी, अप और डाउन हिल्स पर यदि स्कूटी चलाते वक्त आपको ऐसा रास्ता मिले तो शायद आप बीच में ही गाड़ी छोड़ देंगे या फिर घंटों बाद अपने गंतव्य पर पहुंचेंगे। भोपाल के आसिफ ने ऐसे ही रास्ते पर तेजी से स्कूटी चलाते हुए नंबर वन स्थान हासिल किया है। आईएनआरसी (इंडियन नेशनल रैली चैंपियन) 2023 के चिकमंगलूर में हुए दूसरे राउंड के दौरान भोपाल के सैयद आसिफ अली ने स्कूटर क्लास में जीत दर्ज की है। ग्रुप बी अप्टू 210 सीसी की श्रेणी में उन्होंने यह दूसरा राउंड खेला था। इस रेस के दौरान भोपाल के आसिफ अली ने टीवीएस एंटॉर्क को चलाया। इस दौरान 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कोयम्बटूर में होगा तीसरा राउंड : आसिफ ने बताया कि 50 पॉइंट के साथ चैंपियनशिप में आगे चल रहा हूं। अभी तीन राउंड और होने है। तीसरा राउंड जुलाई महीने में कोयंबटूर में होने वाला है। इसके बाद चौथा राउंड नासिक और पांचवां राउंड पूणे में होगा। इसके बाद फाइनल राउंड आयोजित किया जाएगा।
पहाड़ी इलाकों में सावधानी के साथ ट्रैक किया पूरा
भोपाल में सैयद आसिफ अली ने बताया कि पांच राउंड में इंडियन नेशनल रैली चैंपियनशिप आयोजित होगी। जिसका दूसरा राउंड चिकमंगलूर में आयोजित हुआ। इस दौरान पहाड़ों के रास्ते सफर का तय करना था, जो कि काफी मुश्किल रहा। रेस के दौरान मौसम ने काफी परेशान किया, कही धूप और छांव के कारण स्कूटर चलाने में परेशानी हुई। साथ ही बारिश ने कारण पहाड़ पर बना ट्रैक बहुत ही फिसलन भरा हो गया था, जिस पर पूरी सावधानी के साथ ट्रेक को पूरा किया और पहला स्थान प्राप्त किया। यह राउंड 150 किमी. का रहा, जिसमें चार अलग-अलग राउंड में आयोजित हुए।