
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आपराधिक साजिश रचने और जबरन वसूली के आरोप में एक पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शहर के पीरबाग इलाके के निवासी माजिद हैदरी को गिरफ्तार किया। कई समाचार पत्रों और पोर्टल में काम कर चुके पत्रकार हैदरी एक राजनीतिक विश्लेषक के रूप में टीवी समाचार चैनलों पर भी नियमित रूप से दिखाई देते हैं।
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
श्रीनगर पुलिस ने पोस्ट शेयर कर बताया कि, “जेएमआईसी श्रीनगर की अदालत के आदेश के आधार पर सदर थाने में भादंसं की धारा 120-बी, 177, 386, 500 के तहत प्राथमिकी संख्या 88/2023 दर्ज की गई। पीरबाग के निवासी माजिद हैदरी को आपराधिक साजिश, धमकी, जबरन वसूली, झूठी जानकारी देने, मानहानि आदि के आरोप में गिरफ्तार किया गया।”
महबूबा मुफ्ती ने की निंदा
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पत्रकार की गिरफ्तारी की निंदा की। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “कल देर रात माजिद हैदरी की गिरफ्तारी ने ठगों और कुछ खुफिया एजेंसियों के बीच साठगांठ को उजागर कर दिया है। बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के उन्हें एक वांछित आतंकवादी की तरह उनके घर से घसीटकर ले जाया गया। उनकी मां और बहन ने वारंट दिखाने का अनुरोध किया लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। इस तरह घोटालों को उजागर करने वाले पत्रकारों पर डराने-धमकाने और मानहानि का आरोप लगाया जाता है।” वहीं श्रीनगर पुलिस ने ‘एक्स’ पर लिखा, “स्पष्ट किया जाता है कि गिरफ्तारी की सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पूरी तरह से पालन किया गया है। इस संबंध में माननीय अदालत के आदेश से परिवार को स्पष्ट रूप से अवगत कराया गया।”
अन्य खबरें भी पढ़ें…
बिहार के सारण में 80 कार्टन विदेशी शराब बरामद, ट्रक चालक गिरफ्तार

छपरा। बिहार में उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक पर लदी 80 कार्टन विदेशी शराब बरामद की। उत्पाद विभाग को ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप आने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर टीम ने जयप्रभा सेतु पर वाहनों की जांच शुरू की और एक प्याज लदे ट्रक से 80 कार्टन विदेशी शराब बरामद की। मामला सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र का है। ट्रक चालक ने बताया कि, शराब राजस्थान से चली थी, जिसे बिहार के दरभंगा में डिलेवरी करनी थी। गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के चौबिया निवासी अंकित कुमार के रूप में की गई है।
पटना में मामूली बात पर दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में 3 लोगों की मौत
पटना। बिहार के पटना में मामूली विवाद को लेकर तीन लोगों की हत्या कर दी गई। यहां के फतुहा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मामूली सी बात को लेकर हुए विवाद के दौरान हुई गोलीबारी हो गई। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। एक पक्ष से 50 वर्षीय जय सिंह और 40 वर्षीय शैलेश जबकि दूसरे पक्ष से 35 वर्षीय प्रदीप की मौत हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पूरा मामला फतुहा थाना क्षेत्र के सुरगा गांव का है।
इस मामले में एक पक्ष के मृतक प्रदीप के छोटे भाई हर्षदीप ने जमीन विवाद में गोलीबारी की बात को नकार दिया। उसने कहा कि दूध के बकाए रुपए के लेनदेन में गोलीबारी हुई है। उसका बड़ा भाई प्रदीप पैसा मांगने गया था। इसी दौरान विवाद हुआ और गोलीबारी शुरू हो गई। वहीं मृतक जय सिंह के परिवार के लोगों ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।