
उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर में एक विदेश मंत्रालय के अधिकारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जहां अधिकारी को चांटा मार कर हाथ पकड़ कर गर्भगृह से बाहर निकाल दिया। विरोध करने पर अधिकारी के परिवार से भी बदसलूकी की। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि, अधिकारी के आवेदन पर चिमनगंज मंडी पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूजा करने आया था परिवार
बता दें कि बनारस निवासी सुमित कुमार विदेश मंत्रालय में अधिकारी हैं। जो अपनी पत्नी, 10 वर्षीय बेटे, 70 वर्षीय माता-पिता और सास-ससुर के साथ भात पूजा के लिए मंगलनाथ मंदिर गए थे। वहा उन्होंने मंदिर के शासकीय काउंटर से पूजा की रसीद कटवाई थी। इसके बाद गर्भगृह के सामने अपनी बारी का इंतजार करने लगे। उस समय चार श्रद्धालु गर्भगृह में पूजा कर रहे थे। उनके बाहर निकलने के बाद तीन अन्य श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश दिया गया। इसके बाद सुमित कुमार अपने बेटे के साथ गर्भगृह में चले गए। यह देखकर मंदिर में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ ओमप्रकाश ठाकुर वहा पर पहुंचा और अधिकारी को धमकाते हुए बाहर निकालने लगा।
कर्मचारी ने मारा चांटा
ओमप्रकाश ठाकुर ने सुमित कुमार का हाथ पकड़कर उन्हें गर्भगृह से बाहर निकाल दिया। इस बात का विरोध किया तो ठाकुर ने उनके साथ हाथापाई की और चांटा भी मार दिया। इस घटना के समय मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, पुजारी और अन्य कर्मचारी मौजूद भी बही मौजूद थे। उन्होंने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन ठाकुर ने अधिकारी को लगातार धमकाया यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।
ओमप्रकाश ठाकुर पहले भी कर चुका मारपीट
बताया गया है कि ओमप्रकाश ठाकुर पहले भी मारपीट की घटनाओं में शामिल रहा है। करीब 15 फरवरी 2022 को पूजा समाप्त होने के बाद मंदिर समिति के कर्मचारी दिलीप गुप्ता से राशि के मिलान को लेकर भी उसका विवाद हुआ था, जो मारपीट में बदल गया था। वहीं मारपीट के दौरान मंदिर कार्यालय के कांच भी टूट गए थे। उस समय ठाकुर के हाथ में चोट भी लग गई थी। उस समय उसे बर्खास्त कर दिया गया था, लेकिन माफी मांगने पर फिर से बहाल कर दिया गया था। लेकिन इस बार उसने एक शासकीय अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया है।
कर्मचारी के खिलाफ होगी कार्रवाई
इस मामले में मंदिर प्रबंधक केके पाठक ने बताया कि आरोपी कर्मचारी ओमप्रकाश ठाकुर के खिलाफ प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा गया है। जल्द ही उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। पाठक ने यह भी कहा कि मंदिर में देशभर से श्रद्धालु दर्शन और पूजन के लिए आते हैं, इसलिए इस तरह की घटनाएं मंदिर की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं।
ये भी पढ़ें- उज्जैन के गांव में हेलीकॉप्टर से आई बारात, बेटे की इच्छा पूरी करने पिता ने खर्च किए लाखों रुपए
One Comment