
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के जलालपुर क्षेत्र में मंगलवार को एक टूरिस्ट बस और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार सोनभद्र के श्रद्धालु अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन के लिए टूरिस्ट बस से जा रहे थे। तभी असबरनपुर ग्राम में रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर सुबह करीह पांच बजे ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक यात्री को मौत हो गई, जबकि 17 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान अशोक पटेल (20) के तौर पर की गई है। घटना की खबर मिलने के बाद थानाध्यक्ष जलालपुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को स्वास्थ्य केंद्र रेहटी में भर्ती करवाया। थानाध्यक्ष ने दुर्घटना के लिए ट्रक चालक की लापरवाही मानते हुए विधिक कार्रवाई की है।
आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…
छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूल के तीन शिक्षकों पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के तीन शिक्षकों के खिलाफ छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रांरभिक सूचना के अनुसार, जिले में महिला एवं कल्याण विकास विभाग की बाल कल्याण समिति को एक सरकारी माध्यमिक विद्यालय की कुछ छात्राओं की ओर से शिकायत मिली थी कि शिक्षक कथित रूप से उनसे छेड़छाड़ करते हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद विभाग की जिला बाल संरक्षण इकाई ने स्कूल का दौरा किया और छात्राओं के बयान दर्ज किए जिनमें पांच से छह नाबालिग बच्चियों ने तीन शिक्षकों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिला बाल संरक्षण इकाई की रिपोर्ट के आधार पर भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
दिल्ली पुलिस और हाशिम बाबा गैंग के 3 शार्प शूटर्स में मुठभेड़
नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी। दिल्ली के गोकलपुरी मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार (11 मार्च) की रात पुलिस और हाशिम बाबा गैंग के तीन शार्प शूटरों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से 2 दर्जन से ज्यादा (23-24) गोलियां चलीं। मुठभेड़ में तीनों अपराधी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नॉर्थ ईस्ट के डीसीपी जॉय तिर्की ने बताया कि, दो दिन पहले 9 मार्च को सीलमपुर इलाके में फायरिंग की घटना हुई थी। जिसमें अरबाज नाम के एक शख्स की मौत हो गई थी और एक घायल हो गया था। इस मामले में घायल तीनों अपराधी वॉन्डेट थे। डीसीपी ने आगे बताया कि, हमने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस पर गोलियां चला दीं। तीनों की पहचान कर ली गई है। तीनों के खिलाफ मामले दर्ज हैं।
#WATCH | Delhi: North East DCP Joy Tirkey says, "A firing incident occurred in Seelampur two days ago in which a man named Arbaaz was killed and one was injured… We had registered a case of murder and attempt to murder… Our special staff received information regarding their… https://t.co/dhvUbOtJaM pic.twitter.com/ld2Tm3cR18
— ANI (@ANI) March 11, 2024