
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत एक बार फिर बिगड़ गई है। डॉक्टरों ने उनके सिर का सीटी स्कैन कराया तो दिमाग के एक हिस्से में सूजन मिली है। उनका ब्रेन लगभग डेड की स्थिति में पहुंच गया है। 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद से दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिमाग में सूजन के चलते पानी मिला है। डॉक्टरों ने हालत चिंताजनक बताई है।
ब्रेकिंग न्यूज़ : #राजू_श्रीवास्तव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार उनका ब्रेन लगभग डेड कंडीशन में पहुंच गया है. डॉकटर्स ने उनकी हेल्थ के बारे में अहम जानकारी दी है. #RajuShrivastava #BrainDead #PeoplesUpdate#AIIMSDELHI #BreakingNews pic.twitter.com/L9160FEMKm
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 18, 2022
10 साल में 3 बार एंजियोप्लास्टी हुई
राजू श्रीवास्तव की 10 साल में तीन बार एंजियोप्लास्टी हो चुकी है। पहली बार 10 साल पहले मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में और 7 साल पहले मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में हुई थी। इसके बाद बुधवार को तीसरी बार डॉक्टरों ने राजू श्रीवास्तव की एंजियोप्लास्टी की है, लेकिन अभी उनका ब्रेन रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है।
जिम में अचानक बिगड़ गई थी तबीयत
10 अगस्त: जिम करते समय हार्ट अटैक आया, एम्स दिल्ली में भर्ती हुए। रात में ही एंजियोप्लास्टी की गई।
11 अगस्त: होश नहीं आने के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया। क्रिटिकल कंडीशन में रहे।
12 अगस्त: बेहोश होने के बाद पहली बार बॉडी में मूवमेंट हुआ। मगर स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं दिखा।
13 अगस्त: होश में नहीं आए। ब्रेन की MRI की गई। बॉडी में कुछ मूवमेंट जरूर बढ़ा।
14 अगस्त: MRI की रिपोर्ट में पता चला कि ब्रेन के एक हिस्से को ऑक्सीजन नहीं मिल रही।
15 अगस्त: नली से दूध पिलाया गया। 1 घंटे के लिए वेंटिलेटर से हटाया गया। बुखार आ गया।
16 अगस्त: राजू को दूसरे दिन भी बुखार बना रहा। इसके चलते वेंटिलेटर नहीं हटाया गया।
17 अगस्त: 100 डिग्री तक बुखार बना हुआ है। अब भी होश नहीं आया है। नली से दूध दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- वेंटिलेटर पर राजू श्रीवास्तव… अब भी ब्रेन नहीं कर रहा रिस्पॉन्ड, परिवार के साथ गुरुद्वारे में अरदास कर रहीं पत्नी
उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन हैं राजू
राजू श्रीवास्तव अपनी शानदार कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। वे कई फिल्मों और टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं। वे उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन भी हैं। राजू बचपन से ही कॉमेडियन बनना चाहते थे। उन्होंने अपना करियर स्टेज शोज से शुरू किया था। बॉलीवुड फिल्मों में शुरुआत में राजू ने छोटे मोटे रोल्स किए। उन्हें फेम स्टैंड अप शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ ने दिलाया, इस शो में वे सेकंड रनर-अप रहे थे।
ये भी पढ़ें- कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आया हार्ट अटैक, जिम में वर्क आउट के दौरान ट्रेड मिल पर गिरे; दिल्ली के एम्स में भर्ती
इसके बाद उन्होंने ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज- चैंपियंस’ जीता और वे किंग ऑफ कॉमेडी बन गए। राजू बिग बॉस-3, नच बलिए-6 जैसे रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं। राजू कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में भी नजर आए हैं। राजू एक्टर, कॉमेडियन होने के साथ नेता भी हैं। उन्होंने 2014 में बीजेपी का दामन थामा था। इससे पहले वह समाजवादी पार्टी में भी रहे हैं।
ये भी पढ़ें- कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को अब तक नहीं आया होश… लेकिन बॉडी में दिखा मूवमेंट, डॉक्टर बोले- ब्रेन पर हुआ असर