ताजा खबरराष्ट्रीय

राजस्थान : भरतपुर में बजरी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने युवक को कुचला, मौत

जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में मंगलवार को बजरी लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली में बजरी लदी थी और इससे एक पाइपलाइन को नुकसान पहुंचा, जिसको लेकर चालक एवं एक युवक के बीच विवाद हो गया। इलाके में एक निर्माणाधीन मकान पर बजरी डालने आई ट्रैक्टर-ट्रॉली से पड़ोसी के घर की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने पर विवाद हुआ था। पड़ोसियों ने पीछा कर ट्रैक्टर-ट्रॉली रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक नहीं रुका। इसी दौरान ट्रॉली ने उपेन्द्र कुमार (22) नामक युवक को कुचल दिया और ट्रॉली लेकर फरार हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने बताया, “घटना बीना नारायण गेट के पास हुई। ट्रैक्टर जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें भेजी गई हैं।”

आज की अन्य खबरें भी पढ़ें….

उप्र के सोनभद्र में ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की मौत

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सड़क हादसा हो गया। यहां जिले के रामपुर बरकोनीया क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र के पटना गांव निवासी इंद्रजीत पासवान (22) और मनोज (22) बीती रात बाइक से सिल्थम बाजार से घर लौट रहे थे, तभी पटना गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में दोनो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

उत्तर प्रदेश : बलिया में ट्रैक्टर और बाइक में टक्कर, 4 लोगों की मौत

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिले के नगरा थाना क्षेत्र के गोठाई तिलकारी गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही बाइक और ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल कुमार झा ने बताया कि, नगरा थाना क्षेत्र के गोठाई तिलकारी गांव के समीप सोमवार रात लगभग साढ़े दस बजे ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल में आमने सामने की टक्कर हो गई।

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप, 3.7 रही तीव्रता

किश्तवाड़। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, किश्तवाड़ में भूकंप सुबह 6:36 बजे आया। भूकंप की तीव्रता 3.7 थी और इसकी गहराई 5 किमी नीचे थी। भूकंप से फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

संबंधित खबरें...

Back to top button