ताजा खबरराष्ट्रीय

राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत को हुआ कोरोना, स्वाइन फ्लू की भी हुई पुष्टि; जयपुर के SMS हॉस्पिटल में भर्ती

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा उनमें स्वाइन फ्लू की भी पुष्टि हुई है। पूर्व सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- ‘पिछले कुछ दिनों से बुखार होने के कारण आज टेस्ट कराया, जिसमें कोविड और स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। इस वजह से अगले 7 दिन वे किसी से नहीं मिल पाएंगे। इस बदलते मौसम में आप सब भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।’ अशोक गहलोत को जयपुर के SMS हॉस्पिटल के IDH सेंटर में भर्ती कराया गया है। अभी उनकी हालत स्थिर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button