ताजा खबरराष्ट्रीय

उत्तराखंड के पौड़ी में बस हादसा, अनियंत्रित होकर सड़क से 100 मीटर नीचे पलटी

पौड़ी। उत्तराखंड के पौड़ी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां केंद्रीय विद्यालय जाने वाले मार्ग पर एक बस अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई और एक पेड़ से टकराकर रुक गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

बता दें कि, उत्तराखंड में 12 जनवरी को तीन हादसे सामने आए। पहला हादसा हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर बल्दियाखान के पास हुआ, जहां देर रात एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी घटना टिहरी क्षेत्रांतर्गत गूलर के पास हुई, जहां एक बलेनो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

अन्य खबरें भी पढ़ें….

केरल में दो बुजुर्ग महिलाओं को सरकारी बस ने टक्कर मारी

केरल। केरल के त्रिशूर जिले में रविवार को सुबह की प्रार्थना के लिए चर्च जा रहीं दो बुजुर्ग महिलाओं को KSRTC की सरकारी बस ने टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि ओल्लूर में सड़क पार करने की कोशिश करते समय महिलाओं को केएसआरटीसी की बस ने टक्कर मार दी। ये महिलाएं चिय्याराम की निवासी थीं।

ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। इस दौरान केमिकल फैक्ट्री में कई बड़े-बड़े धमाके भी हुए। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित दुजाना रोड पर एक केमिकल फैक्ट्री में सुबह करीब साढ़े तीन बजे आग लगी। कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई, जबकि आग में फंसे 25 गोवंश को जेसीबी की मदद से दीवार तोड़कर बाहर निकाला गया। 20 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

मुंबई के कुर्ला में होटल में लगी भीषण आग, कोई जनहानि नहीं

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई में शनिवार रात एक होटल में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुर्ला इलाके में स्थित होटल पूरी तरह जल गया। मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां भेजी गईं। पुलिस के अनुसार, आग पर काबू पा लिया गया है और फिलहाल किसी भी शख्स के घायल होने की खबर नहीं है। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि 11 जनवरी की रात करीह 9 बजे एलबीएस मार्ग पर स्थित रंगून जायका होटल में आग लग गई और उसे बुझाने के लिए चार दमकल गाड़ियां और चार पानी के टैंकर लगाए गए।

संबंधित खबरें...

Back to top button