
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हाथियों ने पंडो जनजाति के दो बच्चों को कुचलकर मार डाला। घटना उस समय हुई जब पहाड़ पर झोपड़ी बनाकर रहने वाला यह परिवार सो रहा था। शनिवार की रात करीब 1 बजे सोते समय हाथियों का दल झोपड़ी में घुस गया। पति-पत्नी और 3 बच्चों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन दो बच्चे नहीं निकल सके। 11 हाथियों के दल ने झोपड़ी को भी तहस-नहस कर दिया है। यह मामला सूरजपुर वनमंडल के प्रेमनगर के महेशपुर के आश्रित गांव चितखई का है।
आज की अन्य खबरें…
महराजगंज में कार और ट्रक की टक्कर में एक की मौत
महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां गोरखपुर की ओर से आ रही एक ट्रक और सोनौली की ओर जा रही सफारी कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति गयासुद्दीन (35) की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया।
बिहार के सारण में ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत

छपरा। बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान तथा छपरा-थावे रेलखंड पर ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, स्थानीय ग्रामीणों ने छपरा-सीवान रेलखंड के एकमा स्टेशन के पास स्थित 70 नंबर रेलवे गुमटी के पास एक युवक का शव देखकर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही राजकीय रेल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक युवक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है। वहीं छपरा-थावे रेलखंड के अगौथर हॉल्ट के पास किसी ट्रेन से कटकर 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है। सोशल मीडिया के माध्यम से मृतकों की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।