ताजा खबरराष्ट्रीय

आप विधायक अमानतुल्लाह खान का दावा- झूठे मामले में फंसा रही दिल्ली पुलिस, मैं कहीं नहीं भागा

नई दिल्लीआम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने बुधवार को फरार होने की बात से इनकार करते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस उन्हें एक झूठे मामले में फंसा रही है। ओखला से नवनिर्वाचित विधायक ने दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को लिखे एक ईमेल में दावा किया कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में ही हैं और फरार नहीं हैं। उन्होंने 12 फरवरी को लिखे इस पत्र में कहा कि दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे झूठे मामले में फंसा रहे हैं। जिस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करने आई थी, वह जमानत पर है। पुलिस अपनी गलती छिपाने के लिए मुझे झूठे मामले में फंसा रही है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने सोमवार को जामिया नगर में एक पुलिस दल पर कथित रूप से हमले के मामले में अमानतुल्लाह खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

आज की अन्य खबरें…

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार का गोला मिला

मेंढर/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बुधवार को सेना के जवानों ने जंग लगा मोर्टार का गोला बरामद किया। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेंढर उप-मंडल के मानकोटे सेक्टर में एक खेत में मोर्टार का गोला पड़ा मिला। उन्होंने बताया कि सेना ने इलाके की घेराबंदी की और उसके विशेषज्ञों ने मोर्टार के गोले को हटाया।

सीकर में अनियंत्रित होकर कार पलटने से दंपति की मौत, 6 घायल

जयपुरराजस्थान में सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में क्षेत्र में बुधवार को एक अनियंत्रित होकर कार टोल टैक्स से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में एक दंपति की मौत हो और अन्य छह घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि कार में आठ लोग सवार थे। यह सभी माघ पूर्णिमा पर आगरा से खाटू श्याम जी दर्शन के लिए जा रहे थे। तेज रफ्तार कार के रलावता टोल टैक्स से टकराने के बाद परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने बताया कि टोल बंद था। ऐसे में कार चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और गाड़ी पलट गई। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में अजीत सिंह और उनकी पत्नी की मौत हो गई और अन्य छह लोग घायल हो गये घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राजस्थान के राजसमंद जिले में बेकाबू होकर बस पलटी, 22 यात्री घायल

जयपुर राजस्थान में राजसमंद जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में देसूरी की नाल में एक निजी बस पलटने से 22 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को बताया कि बस में सवार सभी यात्री पाली जिले के रहने वाले हैं। सभी यात्री प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे थे कि गत रात्रि करीब बारह बजे देसूरी-चारभुजा नाल मार्ग में पंजाब मोड़ पर पलट गई। पुलिस ने बताया कि बस में सवार 9 पुरुष, 9 महिलाएं और चार बच्चे घायल हो गए। घायलों को राजसमंद के आर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल एक बच्चे को उदयपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button