अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

गुजरात में भूकंप के झटके महसूस हुए, रिक्टर स्केल पर 3.1 तीव्रता मापी गई

गुजरात के अमरेली जिले के सावरकुंडला तालुक में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई है। जिले के अधिकारियों ने बताया कि इस भूकंप से किसी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। गांधीनगर स्थित भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के एक अधिकारी ने बताया कि अमरेली जिले के सावरकुंडला तालुक के मिटियाला गांव में 6.2 किलोमीटर की गहराई में यह भूकंप आया है। इससे पहले 19 फरवरी को सौराष्ट्र क्षेत्र के अमरेली जिले के खंभा इलाके में 2.2 तीव्रता का भूकंप आया था।

आज की अन्य खबरें……….

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, रायपुर के कांग्रेस अधिवेशन में जा रहे थे

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। पवन खेड़ा कांग्रेस नेताओं के साथ रायपुर में होने वाले कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने के लिए इंडिगो की फ्लाइट से रवाना होने वाले थे। तभी दिल्ली पुलिस ने उन्हें फ्लाइट से उतारकर हिरासत में ले लिया। पवन खेड़ा पर एक दिन पहले ही असम पुलिस ने कम्युनल डिस्टर्बेंस और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर दीमापुर में केस दर्ज किया था। हाल ही में उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद असम पुलिस ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है।

धरने पर बैठे कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के विरोध में उनके साथ मौजूद अन्य कांग्रेसी नेता एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए है। कांग्रेसियों ने इसे मोदी सरकार की तानाशाही बताया है। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अधिवेशन से जोड़ा है। कांग्रेस का आरोप है कि रायपुर में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन को बधित करने का प्रयास है। यहां पढ़ें विस्तृत खबर………….

ताजिकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए, 6.8 तीव्रता मापी गई

ताजिकिस्तान और अफगानिस्तान में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 265 किमी दूर ताजिकिस्तान में था। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार यह भूकंप बेहद शक्तिशाली था। USGS के मुताबिक, ताजिकिस्तान में सुबह 6:07 बजे 6.7 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र अफगान-चीन बॉर्डर पर गोर्नो-बदख्शां प्रांत में था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप का असर चीन से सटे इलाकों तक हुआ है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button