
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक गांव के निकट गुरुवार शाम ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। पुलिस ने बताया कि पश्चिम महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती तालुका में दुर्घटनाग्रस्त विमान के पायलट और विमान में सवार एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है। विमान एक निजी उड़ान प्रशिक्षण अकादमी से संबंधित था। बारामती पुलिस थाने के निरीक्षक प्रभाकर मोरे ने कहा- एक ट्रेनिंग विमान (रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग एकेडमी से संबंधित) शाम लगभग पांच बजे बारामती तालुका अंतर्गत कटफल गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार पायलट और एक अन्य व्यक्ति, संभवतः सह-पायलट, को अस्पताल ले जाया गया है। दुर्घटना का कारण तत्काल पता नहीं चल पाया है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। देखें VIDEO
आज की अन्य खबरें…
मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येन्द्र जैन की अंतरिम जमानत बढ़ी, 6 नवंबर को होगी सुनवाई
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र कुमार जैन को पहले दी गई अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ा दी गई है। जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की पीठ नियमित जमानत पर 6 नवंबर को सुनवाई करेगी। पीठ ने अपने आदेश में कहा- मामले को 6 नवंबर, 2023 को दोपहर तीन बजे जस्टिस ए. एस. बोपन्ना और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करें। वहीं, पहले दी गई अंतरिम जमानत को सुनवाई की अगली तारीख तक बढ़ाया जाता है…। इससे पहले, शीर्ष अदालत ने जैन की अंतरिम जमानत नौ अक्टूबर तक बढ़ा दी थी और उनसे कहा था कि उसके समक्ष लंबित कार्यवाही को सुनवाई में विलंब के हथकंडे की तरह इस्तेमाल नहीं किया जाए। ED ने दावा किया है कि AAP नेता निचली अदालत में इस आधार पर बार-बार स्थगन की मांग कर रहे थे कि उनकी जमानत याचिका शीर्ष अदालत में लंबित है।
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में नागा साधु की गला घोंटकर हत्या, बंद मिला CCTV
अयोध्या। अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में नागा साधु की हत्या के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मृतक की पहचान साधु राम सहारे दास (44 वर्षीय) के रूप में की गई है। जिसकी बुधवार देर रात गला घोंटकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि मृतक के गले पर एक गहरा निशान पाया गया। साधु की हत्या के मामले में मंदिर परिसर में रहने वाले एक व्यक्ति पर शक है, जो फरार है। जानकारी के मुताबिक, मंदिर परिसर में सीसीटीवी फुटेज बंद मिले। सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
केरल के पलक्कड़ में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव मिलने से फैली सनसनी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
पलक्कड़। उत्तरी केरल में पलक्कड़ जिले के कुझलमन्नम इलाके में गुरुवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि 42 वर्षीय एक महिला, उसके 19 वर्षीय बेटे और उसकी बहन के 24 वर्षीय बेटे को सुबह परिवार के अन्य सदस्यों ने घर के एक कमरे में फंदे से लटकते हुए पाया। पुलिस ने बताया कि ऐसा संभव है कि किसी मानसिक रोग से पीड़ित होने के कारण तीनों ने आत्महत्या की हो। यह भी कहा गया कि मामले की जांच जारी है और उसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।