ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

रिलीज के पहले सिकंदर पर सेंसर बोर्ड का हमला, 2 सीन में बदलाव के बाद मिला सर्टिफिकेट, 30 मार्च को रिलीज होगी फिल्म 

सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज होने वाली है। वहीं फिल्म का ट्रेलर का यानी 23 मार्च को रिलीज किया गया था, जिसके बाद ये विवादों में आ गई है। सेंसर बोर्ड ने मेकर्स से कुछ बदलाव की मांग की थी। अब बदलाव के बाद फिल्म को पास कर दिया जाएगा। दरअसल, 2 घंटे 20 मिनट की इस फिल्म में 2 बदलाव करने की मांग की गई थी। साथ ही फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना भी अहम किरदार में नजर आने वाली है। 

सिकंदर को मिला U/A 13+ सर्टिफिकेट

फिल्म सिकंदर को सेंसर बोर्ड द्वारा U/A 13+ सर्टिफिकेट मिला है। इससे 13 साल से छोटे बच्चे भी  इस फिल्म को पेरेंट्स की मौजूदगी में देख सकते हैं। साथ ही फिल्म में 2 बदलाव है। पहला बदलाव फिल्म के उस हिस्से में किया जाएगा जिसमे गृह मंत्री का जिक्र किया गया है। बोर्ड के सुझाव के अनुसार गृह मंत्री की जगह सिर्फ मंत्री का उपयोग किया जाना चाहिए। 

वहीं दूसरा बदलाव फिल्म में दिखाए गए पॉलिटिकल पार्टी के होर्डिंग में किया गया है। उस सीन में होर्डिंग को ब्लर किया जाएगा। बोर्ड का मानना है कि ये होर्डिंग एक मौजूदा पॉलिटिकल पार्टी से काफी मेल खाता है।

25 मार्च से शुरू होगी फिल्म की एडवांस बुकिंग

सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सिकंदर का ट्रेलर 24 मार्च को रिलीज हो चुका है। भारत में इसकी एडवांस बुकिंग 25 मार्च से शुरू होगी, जबकि UAE और USA में पहले ही टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। वहां फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, UAE में अब तक 799 टिकट बिक चुकी हैं, जिससे 45.76 हजार दिरहम (करीब 10 लाख रुपए) की कमाई हुई है।

ए.आर. मुरुगादास ने डायरेक्ट किया फिल्म 

सिकंदर को ए.आर. मुरुगादास ने डायरेक्ट किया है। इसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे, जबकि काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर और शर्मन जोशी भी अहम किरदार निभा रहे हैं। यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, लेकिन सेंसर बोर्ड के सुझावों को देखते हुए इसमें राजनीतिक एंगल होने की भी संभावना जताई जा रही है। इस फिल्म को 200 करोड़ के बड़े बजट में बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- कॉमेडियन कुणाल कामरा की कॉमेडी से बवाल, CM फडणवीस बोले- एकनाथ शिंदे का अपमान करने के लिए माफी मांगे

संबंधित खबरें...

Back to top button