
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की अनुभवी भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने शनिवार को इंडोनेशिया ओपन विश्व टूर सुपर 1000 बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल में कोरिया के मिन ह्युक कांग और सेउंग जे सेओ की जोड़ी को शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की, लेकिन टूर्नामेंट में मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के एच एस प्रणय को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। सात्विक और चिराग की जोड़ी ने एक घंटे सात मिनट तक चले मुकाबले को 17-21 21-19 21-18 से जीता। इन दोनों जोड़ियों के बीच पांच मैचों में सात्विक और चिराग की जोड़ी की यह तीसरी जीत है।
आज की अन्य खबरें…
युगांडा में ISIS से जुड़े आतंकियों ने स्कूल पर किया हमला, 25 छात्रों की मौत
कंपाला। कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (डीआरसी) की सीमा के पास दक्षिण-पश्चिमी युगांडा में ISIS से जुड़े आतंकियों ने एक स्कूल पर जानलेवा हमला कर दिया। इस आतंकवादी हमले में 25 छात्रों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गत रात डीआरसी सीमा से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मपोंडवे में लुबिरिरा उच्चतर विद्यालय विद्यालय एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एडीएफ) के विद्रोहियों ने आतंकवादी हमला किया। एक छात्रावास को जला दिया गया और एक खाद्य भंडार को लूट लिया गया। स्कूल से अब तक 25 शव बरामद किए जा चुके हैं। 8 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। युगांडा के सशस्त्र बल और पुलिस ने हमलावरों का पीछा किया, लेकिन तब तक हमलावर कांगो के विरुंगा नेशनल पार्क की ओर भागने में सफल रहे।
25 dead, 8 injured after armed rebels attack school in Uganda
Read @ANI Story | https://t.co/Yrf7CwH1ru#Uganda #UgandaSchool #UgandaAttack pic.twitter.com/F5w6KI2iuQ
— ANI Digital (@ani_digital) June 17, 2023
असम में पुलिस ने दो ड्रग पेडलर्स को किया गिरफ्तार, 32 किलो गांजा बरामद
असम के कछार जिले में पुलिस ने दो ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि ड्रग पेडलर्स के पास से बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कछार पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार शाम कुलीचर्रा इलाके में एक वाहन को रोका और 32 किलो गांजा बरामद किया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अली लश्कर और ललहरियटपुई संगटे के रूप में हुई है। इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
Assam | Police seized a huge quantity of ganja and apprehended two persons in Cachar district yesterday. During checking police team recovered 32 kg of ganja from a vehicle, and arrested two persons: Numal Mahatta, SP Cachar pic.twitter.com/msmiR8pTiW
— ANI (@ANI) June 17, 2023
आंध्र प्रदेश में कार और मालवाहक वाहन की टक्कर, 4 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। पूर्वी गोदावरी जिले में मदिकी नेशनल हाइवे पर कार और मालवाहक वाहन में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 6 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ है। मृतकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही घायलों को राजमुंदरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।