बॉलीवुडमनोरंजन

कई सालों से ड्रग्स ले रहे हैं आर्यन खान, एनसीबी ने सबूत पेश कर कहा- दूसरे देशों में भी किया नशा

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत को लेकर कोर्ट में आज सुनवाई चल रही है। इस बीच अदालत में सुनवाई के दौरान अडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा है कि आर्यन खान ने पहली बार ड्रग्स का सेवन नहीं किया है बल्कि लंबे समय से लेते रहे हैं। एनसीबी ने कोर्ट में दलील दी है कि जो ड्रग्स क्रूज शिप से बरामद हुआ, वह सिर्फ अरबाज मर्चेंट के लिए नहीं था। उसे आर्यन खान भी कंज्यूम करने वाला था। इस मामले में आर्यन ने पहले ही कबूल किया है कि वह चार साल से ड्रग्स का सेवन कर रहा है।

4 साल से ले रहे हैं ड्रग्स

आर्यन ने एनसीबी के सामने इस बात को कबूला था कि वह 4 साल से शौकिया तौर पर ड्रग्स का सेवन कर रहा है। यानि आर्यन 20 साल की उम्र में ही ड्रग्स की दुनिया में कदम रख चुका था।

आरोपियों को अलग-अलग नहीं देखा जा सकता

यही नहीं आर्यन खान को संदेह का लाभ दिए जाने के तर्क पर जवाब देते हुए अनिल सिंह ने कहा, ‘एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों को अलग करके नहीं देख सकते। भले ही आपके पास ड्रग्स मिला हो या फिर न मिला हो या मामूली मात्रा ही पाई गई हो। आप यह कहकर नहीं बच सकते कि आपके पास कुछ भी नहीं मिला था। हमने कमर्शियल क्वांटिटी में ड्रग्स एक आरोपी के पास से बरामद किया है। इस मामले में कुल 20 लोगों को अरेस्ट किया गया है। इस मामले में साजिश रची गई थी, ऐसे में आरोपियों को अलग-अलग नहीं देखा जा सकता।’

दूसरे देशों में भी ली ड्रग्स

आर्यन ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि देश से बाहर यूके, दुबई और अन्य देशों में भी ड्रग्स का सेवन किया है। वह अक्सर अपने दोस्त अरबाज के साथ ड्रग्स लेता है। वह दोनों 15 साल से एक दूसरे के दोस्त हैं।

चरस के सेवन की बात को आर्यन ने किया स्वीकार

एनसीबी का पक्ष रखते हुए अनिल सिंह ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच शुरुआती लेवल पर है। ऐसे में नहीं कहा जा सकता है कि कौन इसमें शामिल था और कौन नहीं। ट्रायल कोर्ट की ओर से ही इस बारे में कोई फैसला लिया जाएगा। इससे पहले बुधवार को एनसीबी ने कहा था कि आर्यन खान की वॉट्सऐप चैट से पता चलता है कि वह ड्रग्स की खरीद में शामिल रहे हैं और सेवन करते रहे हैं। यही नहीं एनसीबी ने दावा किया था कि पूछताछ में आर्यन ने चरस के सेवन की बात को स्वीकार किया है। वहीं आर्यन खान के वकील का तर्क था कि उनके पास न तो कोई कैश मिला है और न ही ड्रग्स बरामद हुआ है। ऐसे में उन्हें अन्य आरोपियों के साथ जोड़कर नहीं देखा जा सकता।

अरबाज मर्चेंट के पास मिली ड्रग्स

अरबाज मर्चेंट आर्यन खान के साथ क्रूज में सवार थे। एनसीबी को इसके पास से 6 ग्राम चरस भी बरामद हुई है। एनसीबी ने कोर्ट में दलील दी है कि क्रूज के रवाना होते ही आर्यन और अरबाद ड्रग्स का सेवन करने वाले थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button